Logo
Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23+ Price Cut: सैमसंग ने अपने एस 24 सीरीज को भारत में लॉन्च करने से पहले मौजूदा गैलेक्सी एस 23 और गैलेक्सी एस 23 प्लस की कीमत में भारी कटौती की है। इसके अलावा 10 हजार रुपये तक का बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है।

Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23+ Price Cut: दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि वह भारत में 17 जनवरी को अपने गैलेक्सी एस 24 सीरीज (Samsung Galaxy S24 Series) को लॉन्च करेगा। हालांकि, कंपनी ने आगामी सीरीज के स्मार्टफोन को पेश करने से पहले मौजूदा एस 23 सीरीज के गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23+ स्मार्टफोन की कीमतों में 10 हजार रुपये की कटौती की है। यानी अगर कोई ग्राहक एक प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो उनके लिए ये सही मौका हो सकता है।

कीमत में कटौती के साथ-साथ सैमसंग अपने इन दोनों स्मार्टफोन को खरीदने वाले ग्राहकों को ग्राहकों बैंक ऑफर का लाभ भी प्रदान कर रहा है। इच्छुक ग्राहक एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड ईएमआई और क्रेडिट कार्ड फुल स्वाइप करके 10,000 रुपये की तत्काल छूट लागू है। चलिए सैमसंग गैलेक्सी एस 23 और गैलेक्सी एस 23 प्लस की नई कीमत पर एक नजर डालते हैं।

नई कीमतें इस प्रकार हैं-

Samsung Galaxy S23 (8GB + 128GB)
कंपनी ने इस वेरिएंट को भारत में 74,999 रुपये में लॉन्च किया था, लेकिन कीमत में कटौती के बाद इसी नई कीमत 64,999 रुपये हो गया है। इसपर 5,000 रुपये का बैंक ऑफर उपलब्ध है। ऑफर का लाभ लेकर ग्राहक इसे 59,999 रुपये में अपने घर ला सकते हैं।

Samsung Galaxy S23 (8GB + 256GB)
लॉन्च के दौरान इसकी कीमत 79,999  रुपये रखी गई थी। हालांकि, कीमत में कटौती के बाद यह 69,999 रुपये में मिल रहा है। फोन पर 5,000 रुपये का बैंक ऑफर भी मिल रहा है। ऑफर के बाद इसकी कीमत 59,999 रुपये रह जाएगी।

Samsung Galaxy S23+ (8GB + 256GB)
सैमसंग ने गैलेक्सी एस 23 प्लस के 256 जीबी वेरिएंट को भारत में 94,999 रुपये में लॉन्च किया था, लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत में 10 हजार रुपये की कटौती की है, जिसके बाद यह 84,999 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा डिवाइस पर 10 हजार रुपये का बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसका लाभ ग्राहक इस फोन को 74,999 रुपये में अपने घर ला सकते हैं।

Samsung Galaxy S23+ (8GB + 512GB)
गैलेक्सी एस 23 प्लस के टॉप वेरिएंट की नई कीमत 94,999 रुपये हो गई है, जबकि कंपनी ने इसे 1,04,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च की थी। ग्राहक 10 हजार रुपये के बैंक ऑफर का लाभ लेकर इस प्रीमियम स्मार्टफोन को 84,999
रुपये में खरीद सकते हैं।

आपको बता दें कि, नई कीमतें सैमसंग इंडिया की आधिकारिक साइट के साथ-साथ विभिन्न ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर पर लागू हैं।

ऐसे हैं Samsung Galaxy S23+ और Galaxy S23 के स्पेसिफिकेशन 
गैलेक्सी S23 और S23+ दोनों में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ हाई रेजोल्यूशन वाला FHD+ डिस्प्ले, 8GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज है। दोनों फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। गैलेक्सी S23+ में 4700mAh की बैटरी है, जबकि बेस वेरिएंट में 3900mAh की बैटरी दी गई है।

5379487