Logo
Samsung Galaxy S24 128GB Variant: सैमसंग ने Galaxy S24 के नए 128GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया है। शुरुआत में इस फोन को 8GB + 256GB और 8GB + 512GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy S24 128GB Variant: सैमसंग ने जनवरी 2024 में अपनी गैलेक्सी S24 सीरीज को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया। अब लॉन्च के कुछ दिन बाद कंपनी ने भारतीय बाजार में स्टैंडर्ड Galaxy S24 के नए वेरिएंट की घोषणा की है। इसमें स्टोरेज कम है जबकि रैम क्षमता समान है। सैमसंग ने इस फोन को 8GB + 256GB और 8GB + 512GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया था। ऐसे में अब यह फोन भारत में कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy S24 को भारत में मिला नया वेरिएंट
सैमसंग गैलेक्सी S24 अब बेस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आ रहा है। इसकी कीमत 74,999 रुपए है। यह वेरिएंट उन लोगों के लिए खास हो सकता है, जो ज्यादा स्टोरेज नहीं चाहते और कम पैसे खर्च करना चाहते हैं। बता दें कि, सैमसंग गैलेक्सी एस 24 के 256GB और 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमशः 79,999 रुपए और 89,999 रुपए है।

नया पेश किया गया वेरिएंट अभी तक सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट नहीं है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए भी उपलब्ध होगा। नए वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन पुराने मॉडल के समान ही हैं।

यह भी पढ़ेंः जल्द लॉन्च होगा POCO M6 का 4G वेरिएंट, जानें POCO M6 5G से कितना होगा अलग

Samsung Galaxy S24 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एस 24 में FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.2-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले है। स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आती है। यह Exynos 2400 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरे के मोर्चे पर, स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP मेन सेंसर, OIS के साथ 10MP टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल यूनिट है। इसमें 12MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर है। डिवाइस 4,000mAh की बैटरी से लैस है जो 25W वायर्ड, 15W वायरलेस और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

5379487