Logo
Samsung Galaxy S24 FE: सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन Galaxy S24 FE को लॉन्च कर दिया है। फोन में 50MP कैमरा के साथ 8GB RAM और पावरफुल प्रोसेसर मिलता है।

Samsung Galaxy S24 FE Launched: दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने अपना नवीनतम स्मार्टफोन Galaxy S24 FE को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने X हैंडल से इस फोन के लॉन्च की पुष्टि की है और इसका प्री-ऑर्डर भी शुरू कर दिया है। सैमसंग का यह फोन Galaxy S24 सीरीज का सबसे किफायती मॉडल है जो Galaxy AI समेत कई शानदार फीचर्स के साथ आता है। Samsung Galaxy S24 FE के बारे में जानने के लिए यहां हम कीमत फीचर्स और अन्य सभी डिटेल्स को कवर कर रहे हैं। आइए जानें... 

ये भी पढ़ेः- गूगल 26वें जन्मदिन पर दे रहा स्मार्टफोन, बड्स और Watch पर बंपर छूट, फ्री मिलेगी ये चीज

Samsung Galaxy S24 FE की कीमत 
Samsung ने Galaxy S24 FE फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB मे पेश किया है। फोन की शुरुआती कीमत USD 699.99 (लगभग Rs 54,360) है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत USD 749.99 (लगभग Rs 59,378) है। यह फ़ोन यूएस मार्केट में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और यह चार कलर ऑप्शन में आता है। इनमें ब्लू, ग्रेफाइट, ग्रे और मिंट रंग विकल्प शामिल है। यह 3 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

हालाँकि, कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन की भारत में कीमत और उपलब्धता की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह स्मार्टफोन सैमसंग की आधिकारिक भारत वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़े-ः Google का बर्थडे पर रिटर्न गिफ्ट: Pixel 9 Pro पर देगा पूरे 63 हजार का रिफंड, साथ मिलेगा खूबसूरत कीचेन 

Samsung Galaxy S24 FE के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी S24 FE में सैमसंग Exynos 2400e प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज है। यह Android 14 पर आधारित OneUI 6.0 पर चलता है और इसमें गैलेक्सी S24 सीरीज़ के अन्य मॉडल की तरह AI फ़ीचर शामिल हैं।

स्मार्टफोन में 6.7-इंच FHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 1900 निट्स तक है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले को फ्रंट और बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है। इसके अलावा, फोन IP68 रेटिंग और एल्युमीनियम फ्रेम के साथ आता है।

ये भी पढ़ेः-सैमसंग, शाओमी के बाद अब Infinix लाया पहला Zero Flip फोन, AI खूबियों के साथ मिलेगी 8GB तक रैम; देखें कीमत 

50MP का शानदार ट्रिपल कैमरा सेटअप 
फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मुख्य वाइड-एंगल कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा है।

स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी है जिसमें वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह की फास्ट चार्जिंग क्षमताएं हैं। इसमें डुअल सिम क्षमता है और यह एक फिजिकल सिम या डुअल eSIM को सपोर्ट करता है। इसमें WiFi 6E, ब्लूटूथ v5.3, NFC, NavIC और बहुत कुछ है। इसका वजन 213 ग्राम है और इसका माप 162.0 x 77.3 x 8.0 है।

5379487