Samsung का धमाका!: नया फोन लॉन्च करते ही Galaxy S24 की कीमत में की भारी कटौती; देखें नई कीमत-ऑफर्स 

Samsung Galaxy S24 price officially reduced in India following after New Galaxy S25 launch
X
Samsung का धमाका!: नया फोन लॉन्च करते ही Galaxy S24 की कीमत में की भारी कटौती; देखें नई कीमत-ऑफर्स।
Samsung Galaxy S24 Price Drop: सैमसंग ने लेटेस्ट Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च करने के बाद अब पिछले साल लॉन्च Galaxy S24 फोन की कीमत में भारी कटौती की है।

Samsung Galaxy S24 Price Drop: दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग ने पिछले हफ्ते,अपनी मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S25 को भारत समेत विभिन्न बाजारों में लॉन्च किया। इसके बाद, अब कंपनी ने अपने पिछले साल के गैलेक्सी S24 मॉडल में बड़ी कटौती की है।

इस प्राइस कट के बाद ब्रांड का यह प्रीमियम फोन अब HDFC क्रेडिट कार्ड ऑफर के साथ सिर्फ Rs 54,999 में उपलब्ध है। यहां हम गैलेक्सी S24 पर मिलने वाले डिस्काउंट और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए देखें...

Samsung Galaxy S24 की नई कीमत
लॉन्च के समय, गैलेक्सी S24 के वेरिएंट्स जैसे 8GB+128GB और 8GB+512GB की कीमत क्रमशः Rs 79,999 और Rs 89,999 थी। बाद में, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत Rs 74,999 हो गई थी।

ये भी पढ़े-ः Truecaller का नया फीचर: अब iPhone यूजर्स को मिलेगा एंड्रॉयड जैसा Live Caller ID अपडेट; जानें कैसे करें एक्‍ट‍िवेट

गैलेक्सी S25 के लॉन्च के बाद, गैलेक्सी S24 के तीनों वेरिएंट्स अब सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर क्रमशः Rs 64,999, Rs 70,999, और Rs 82,999, संशोधित कीमतों के साथ उपलब्ध हैं । इसके अलावा, खरीदार HDFC क्रेडिट कार्ड ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं, जो Rs 10,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट प्रदान करता है। इस ऑफर के तहत, खरीदार गैलेक्सी S24 के बेस मॉडल को केवल Rs 54,999 में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S24 में 6.2 इंच का FHD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2K रेजोल्यूशन है। स्मार्टफोन Exynos 2500 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। गैलेक्सी S24 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 10MP का टेलीफ़ोटो लेंस है। आगे की तरफ़, इसमें 12MP का सेल्फी कैमरा है।

ये भी पढ़े-ः Google Pixel 9a मार्च में होगा लॉन्च: 48MP कैमरा के साथ मिलेगी 5100mAh की दमदार बैटरी; कीमत हुई लीक

स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी है जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह नोट असिस्ट, सर्किल टू सर्च, राइटिंग टूल्स और बहुत कुछ जैसे उन्नत AI फीचर्स भी प्रदान करता है। स्मार्टफोन OneUI 7 के साथ भी संगत है, इसलिए नए फीचर्स सॉफ़्टवेयर अपग्रेड के साथ आने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story