Logo
Samsung Galaxy S24 series Launch Date In India: आधिकारिक लॉन्च से पहले गैलेक्सी एस 24 सीरीज के सभी मॉडल के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। लाइनअप में तीन मॉडल शामिल होंगे।

Samsung Galaxy S24 series Launch Date In India: सैमसंग 17 जनवरी, 2024 को अपने प्रमुख गैलेक्सी S24 सीरीज को भारतीय  बाजार में लॉन्च करने वाला है। इस लाइनअप में तीन मॉडल पेश किए जाने की उम्मीद है। इसमें गैलेक्सी एस 24, गैलेक्सी एस 24 प्लस और गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा शामिल है। इस बीच एक लीक के जरिए सभी मॉडल की कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। यहां डिटेल में इनके बारे में बताया गया है।

Galaxy S24 और Galaxy S24+ के  स्पेसिफिकेशन
WinFuture द्वारा लीक किए गए स्पेक शीट के अनुसार, आगामी सैमसंग गैलेक्सी S24 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच FHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले और HDR10+, ऑलवेज ऑन, आई कम्फर्ट शील्ड और विजन बूस्टर जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। डिवाइस सैमसंग Exynos 2400 प्रोसेसर द्वारा संचालित, एक 64-बिट, 4 एनएम, डेका-कोर चिप जो 3.2 गीगाहर्ट्ज, 2.9 गीगाहर्ट्ज, 2.6 गीगाहर्ट्ज और 1.95 गीगाहर्ट्ज की गति पर चलता है। यह डिवाइस 8 जीबी रैम के साथ 128/256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें 50 मेगापिक्स वाइड-एंगल लेंस, 3x ऑप्टिकल मैग्निफिकेशन के साथ 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल हो सकता है। फ्रंट में डुअल-पिक्सल ऑटोफोकस के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। कमरे में 100x स्पेस जूम (S24 अल्ट्रा के लिए स्पेशल), नाइटोग्राफी वीडियो, सुपर HDR, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और विभिन्न शूटिंग मोड शामिल हैं।

अन्य खासियतों में, इस फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, IP68 रेटिंग, आर्मर एल्युमीनियम फ्रेम, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस आर्मर और 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग क्षमताओं के साथ 4000 एमएएच की बैटरी शामिल है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इस फोन में यूएसबी-सी, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 6ई और एनएफसी जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह डिवाइस कोबाल्ट वायलेट, एम्बर येलो, ओनिक्स ब्लैक और मार्बल ग्रे दस्तक दे सकता है, जिसका डायमेंसिटी 70.6 x 147.0 x 7.6mm और वजन 167 ग्राम है।

दूसरी ओर, गैलेक्सी S24+ के स्पेसिफिकेशन भी लगभग बेस मॉडल के समान होने की संभावना है। इसमें 6.7-इंच QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले और Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। लीक में कहा गया है कि यह डिवाइस 256/512GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम वेरिएंट में आ सकता है। कैमरा सेटअप एस 24 के समान होंगे। S24+ 4900mAh की बैटरी से लैस हो सकता है और यह बैटरी 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

यह भी पढ़ेंः ऐसा मौका बार-बार नहीं! Foldable Phone की कीमत हुई 20,000 रुपये कम, जल्द कर लें ऑर्डर

अन्य फीचर्स के तौर पर गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, IP68 रेटिंग, आर्मर एल्युमीनियम फ्रेम, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस आर्मर और डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर जैसे ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। यूडब्ल्यूबी (अल्ट्रा-वाइडबैंड) तकनीक को शामिल करने से इसकी कनेक्टिविटी सुविधा और बेहतर हो गई है। S24+ समान कलर ऑप्शन और इसका डायमेंशन 75.9 x 158.5 x 7.7mm और वजन 196 ग्राम होने की उम्मीद है। गैलेक्सी एस 24 और गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा दोनों डिवाइस वायरलेस पॉवरशेयर, सैमसंग हेल्थ, वायरलेस सैमसंग डीएक्स और बिक्सबी असिस्टेंट, सिक्योर फोल्डर और सैमसंग नॉक्स जैसी विभिन्न सॉफ्टवेयर के साथ आ सकता है।

Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा मॉडल में 6.8-इंच QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3120 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन ऑफर करता है। जो 505 PPI पर वीवीड सीन (vivid scene) प्रदान करेगा। लीक के मुताबिक, यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 द्वारा संचालित होगा, जो 64-बिट, 4 एनएम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3.39 गीगाहर्ट्ज, 3.1 गीगाहर्ट्ज, 2.9 गीगाहर्ट्ज और 2.2 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड ऑफर करेगा। इसके साथ ही लीक में कहा गया है कि एस 24 अल्ट्रा मॉडल 256 जीबी, 512 जीबी के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। इसमें एक 1TB+12GB RAM वेरिएंट भी होने की उम्मीद है।

Redmi Note 13 5G VS Moto G34 5G: एक की कीमत 10 हजार से कम, दूसरा अपने फीचर्स से बना देगा दीवाना, कौन बेहतर?

कैमरे के मोर्चे पर, सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा में LED फ्लैश लाइट के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें एफ/1.7 अपर्चर, सुपर क्वाड पिक्सल ऑटोफोकस, OIS और एक सुपर क्लियर लेंस के साथ 200 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस शामिल है। इसके साथ ही एक डुओ टेलीफोटो लेंस में 5x ऑप्टिकल आवर्धन के साथ 50 मेगापिक्सल लेंस और 3x ऑप्टिकल आवर्धन के साथ 10 मेगापिक्सल लेंस शामिल हैं, दोनों में एडवांस ऑटोफोकस तकनीक और OIS शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, डुअल पिक्सेल ऑटोफोकस और 120° व्यू फील्ड के साथ इसमें चौथे कैमरे के रूप में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें डुअल पिक्सल ऑटोफोकस के साथ 12 मेगापिक्सल का शूटर है। गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का कैमरा और वीडियो फीचर S24 और S24+ जैसा ही है।

सबसे खास बात है कि इस फोन में S पेन सपोर्ट, पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग, एक टाइटेनियम फ्रेम और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस आर्मर का सपोर्ट मिलता है। यह वायरलेस पावर शेयर, वायरलेस सैमसंग डीएक्स और लिंक टू विंडोज को सपोर्ट करता है। यह डिवाइस बेहतर कार्यक्षमता के लिए सैमसंग हेल्थ, बिक्सबी असिस्टेंट, बिक्सबी रूटीन और सिक्योर फोल्डर के साथ-साथ इमर्सिव ऑडियो के लिए स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस से लैस है। डिवाइस 45W वायर्ड और 15W वायरलेस की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है।

यह भी पढेंः LG ने लॉन्च किया दुनिया का पहला वायरलेस ट्रांस्पेरेंट OLED TV, 77 इंच डिस्प्ले के साथ मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स

कनेक्टिविटी ऑप्शन में एस 24 अल्ट्रा में यूएसबी-सी, यूएसबी 3.2 जेन 1, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 7, वाईफाई डायरेक्ट, मिराकास्ट, एनएफसी और यूडब्ल्यूबी (अल्ट्रा-वाइड बैंड) तकनीक शामिल हैं। इसका डायमेंशन 79.0 x 162.3 x 8.6mm और वजन 232 ग्राम होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वॉयलेट और टाइटेनियम येलो कलर ऑप्शन में दस्तक दे सकता है।

Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra की कीमत
रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S24 की शुरुआती कीमत 899 यूरो (लगभग 81 हजार रुपये) होगी, जबकि S24+ जिसका बेस स्टोरेज 256GB है, 1149 यूरो से शुरू होगी। अंत में, 256GB के बेस स्टोरेज विकल्प वाले गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की कीमत 1149 यूरो होगी। इन तीनों मॉडलों को सैमसंग स्टोर एक्सक्लूसिव जेड ग्रीन, सैफायर ब्लू और सैंडस्टोन ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।

5379487