Samsung Galaxy S24 Series Launched In India: सैमसंग ने बुधवार (17 जनवरी) को भारत सहित वैश्विक बाजारों में Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra प्रीमियम स्मार्टफोन को लॉन्च किया। दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज की ओर से 2024 का पहला बड़ा लॉन्च जेमिनी को गैलेक्सी एस 24 सीरीज में जोड़ने के लिए Google के साथ साझेदारी किया है। AI-संचालित गैलेक्सी S24 सीरीज का मुकाबला Google Pixel 8 और Pixel Pro और Apple iPhone 15 Series से होगा।
गैलेक्सी एस 24 सीरीज की सबसे बड़ी खासियत इसे AI-संचालित होना है। नई गैलेक्सी S24 सीरीज 13 भाषाओं में लाइव कॉल ट्रांसलेशन को सपोर्ट करेगी। सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर आधारित वन यूआई 6.1 पर चलती है। कंपनी ने इस लाइनअप के फोन के लिए 7 साल के सॉफ्टवेयर और ओएस सपोर्ट का वादा किया है।
Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus के स्पेसिफिकेशन
सबसे पहले बात करें गैलेक्सी S24 की तो बेस मॉडल में 6.2-इंच FHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जिसका वेरिएबल रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz तक है। इसमें 4,000mAh की बैटरी है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। कैमरे के मोर्चे पर इसमें 50MP का मेन लेंस है, जो 12 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10MP टेलीफोटो सेंसर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 MP का फ्रंट कैमरा है।
इसी तरह, गैलेक्सी S24+ में 6.7-इंच QHD+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश S24 के समान हैं। हालांकि, कंपनी ने एस 24 प्लस में बेस मॉडल से अधिक क्षमता 4,900mAh की बैटरी है और यह 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। कैमरे के मामले में, गैलेक्सी S24+ में गैलेक्सी S24 के समान ही कैमरा सेटअप है।
गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ दोनों ही चुनिंदा क्षेत्रों में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 द्वारा संचालित हैं। भारतीय वेरिएंट में ये Exynos 2400 SoC चिपसेट होगा। सैमसंग ने S24 को 8GB रैम और 512GB तक स्टोरेज जबकि Galaxy S24+ को 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। सभी डिवाइस में पावर एडॉप्टर और डेटा केबल अलग से बेचे जाएंगे।
Samsung Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 1Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। कंपनी ने इसमें 5,000mAh की बैटरी दे रही है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह टाइटेनियम फ्रेम के साथ आने वाला सैमसंग का पहला फोन है। कैमरे के मोर्चे पर, सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा में 12 MP अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ 200MP का मेन कैमरा, 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 MP टेलीफोटो सेंसर है।सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 12 MP का कैमरा है।
यह भी पढ़ेंः Motorola Moto G34 5G की भारत में सेल शुरू, कीमत मात्र 10,000 रुपये
गैलेक्सी S24 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज से जोड़ा गया है। गैलेक्सी S24 सीरीज के सभी मॉडल IP68 रेटेड हैं। अंत में आपको ये भी बता दें कि, सैमसंग इन फोन्स के साथ पावर एडॉप्टर और डेटा केबल की सुविधा नहीं देती है। यानी ग्राहकों को फोन चार्ज करने के लिए चार्जर अलग से खरीदना होगा।
Samsung Galaxy S24 Series (Galaxy S24, Galaxy S24 plus and Galaxy S24 Ultra) की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी S24 के बेस वेरिएंट (8GB+128GB) की कीमत $799 से शुरू होती है। गैलेक्सी S24+ की कीमत $999 से शुरू होती है और गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा की कीमत 1,299 डॉलर से शुरू होती है।