Logo
Samsung Galaxy S24 series record pre-Booking: भारतीय ग्राहकों से सैमसंग के गैलेक्सी एस 24 सीरीज को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। लॉन्च होते ही इस लाइनअप के स्मार्टफोन को खरीदने के लोगों में होड़ मच गई।

Samsung Galaxy S24 series record pre-Booking: सैमसंग ने 17 जनवरी को भारत सहित वैश्विक स्तर पर गैलेक्सी एस 24 सीरीज के स्मार्टफोन का अनावरण किया। ग्राहक इस लाइनअप का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग प्रोसेस ओपन की वैसे  ही लोग इसे बुक करने के लिए टूट पड़े। अब, ब्रांड ने बताया है कि भारतीय ग्राहकों द्वारा सैमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज को रिकॉर्डतोड़ प्री-बुकिंग किया गया है।

Samsung Galaxy S24 series की प्री-बुकिंग
कंपनी ने बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज के लिए भारत में 250,000 प्री-बुकिंग प्राप्त हुई है। जबकि, पुराने मॉडल यानी सैमसंग गैलेक्सी एस 23 सीरीज को यह आंकड़ा छूने में तीन सप्ताह लगे थे। हालांकि, सैमसंग ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि लोगों ने गैलेक्सी S24, S24+ और S24 Ultra में से किसको सबसे ज्यादा प्यार दिया है। लेकिन, इस रिकॉर्डतोड़ प्री-बुकिंग से संकेत मिलता है कि ग्राहक इस फोन को खूब पसंद कर रहे हैं।

Samsung Galaxy S24 series की क्या है कीमत?
आपको बता दें कि, गैलेक्सी एस 24  सीरीज की बेस मॉडल गैलेक्सी S24 है, जिसे भारतीय बाजार में तीन ऑप्शन में पेश किया है। इसमें 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत  79,999 रुपये है। जबकि, 8GB रैम + 512GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमशः, 89,999 रुपये और 99,999 रुपये है। यह डिवाइस ओनिक्स ब्लैक, एम्बर येलो और कोबाल्ट वायलेट जैसे कलर ऑप्शन में आता है।

गैलेक्सी S24+ की कीमत पर नजर डालें तो, कंपनी ने इसे दो कॉन्फिगरेशन में पेश किया है, जिसमें 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमशः 109,999 रुपये और 129,999 रुपये है। यह आपको ओनिक्स ब्लैक और कोबाल्ट वॉयलेट शेड्स कलर में मिल जाएगा।

Samsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max: आईफोन से कम नहीं सैमसंग का नया फोन, हर मामले में देता है जबरदस्त टक्कर

आखिरी और टॉप एंड वेरिएंट की बात करे तो, यह गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा है, जो तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 129,999 रुपये है। जबकि, अन्य दो- 12GB रैम + 512GB स्टोरेज और 12GB रैम + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 139,999 रुपये और 159,999 रुपये है। यह तीन कलर ऑप्शन- टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे और टाइटेनियम वायलेट में आता है।

बता दें कि, S24 और S24+ के भारतीय मॉडल में Exynos 2400 चिप है, जबकि S24 Ultra स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 से लैस है।

Samsung Galaxy S24 series के सभी मॉडलों के स्पेसिफिकेशन सहित अन्य जानकारियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिककरें।

5379487