Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग 17 जनवरी 2024 को अपने पहले अनपैक्ड इवेंट का आयोजन करने वाला है। संभावना है कि कंपनी इस इवेंट के दौरान गैलेक्सी एस 24 लाइनअप को पेश कर सकती है। इस सीरीज में तीन मॉडल पेश होने की संभावना है। इसमें गैलेक्सी एस 24, एस24+ और टॉप एंड मॉडल एस24 अल्ट्रा जैसे डिवाइस शामिल हो सकते हैं।

TheVerge के अनुसार, लिक्सटर, इवान ब्लास ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक स्पेक शीट साझा की, जिसमें गैलेक्सी S24 सीरीज के हार्डवेयर की एक झलक पेश करती है। हालांकि बाद में इस पोस्ट को हटा दिया गया। लेकिन इससे यह पता चलता है कि डिवाइस में क्या खास मिलने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका, कनाडा और चीन जैसे देशों में, इन फोनों में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जबकि, अन्य बाजारों में सैमसंग इन फोन्स को इन-हाउस Exynos 2400 चिपसेट के साथ पेश कर सकता है।

संभावित स्पेसिफिकेशन
बात करें Samsung Galaxy S24 की तो इस फोन के बेस मॉडल में 6.2 इंच AMOLED डिस्प्ले, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करने वाला 50MP का मुख्य कैमरा, 30x स्पेस जूम, 8GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज देखने को मिल सकता है। साथ ही उम्मीद है कि इस फोन में 4,000mAh की बैटरी होगी। इसे लेकर कहा जाता है कि  केवल 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी।

Samsung Galaxy S24+
एस 24 प्लस में गैलेक्सी एस 24 के समान कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है। लेकिन इस फोन में बड़े 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले, 4,900mAh की बैटरी मिल सकती है। चार्जिंग स्पीड को लेकर कहा गया है कि यह 30 मिनट में 65 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। इसके साथ ही इस फोन में 256GB या 512GB के साथ 12GB रैम देखने को मिल सकता है।

अंत में, Samsung Galaxy S24 Ultra पर नजर डालें तो यह स्मार्टफोन S24+ के समान रैम के साथ दस्तक दे सकता है। लेकिन कंपनी ने इस फोन में बेहतर कैमरा सेटअप दे सकती है। रिपोर्ट की माने तो इसमें 200MP का मेन लेंस, 10x क्वाड टेलीफोटो और 100x स्पेस जूम शामिल है। साथ ही कहा गया है कि यह डिवाइस 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा।

लॉन्च डेट
हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर ये जानकारी नहीं दी है कि गैलेक्सी एस 24 सीरीज के स्मार्टफोन्स को कब पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि अगले साल 17 जनवरी होने वाले पहले अनपैक्ड इवेंट के दौरान गैलेक्सी एस 24 सीरीज को पेश की जा सकती है।