Logo
Samsung Galaxy S24 Ultra Real Image Leak: 17 जनवरी को लॉन्च होने से पहले सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा की असली फोटो लीक हो गई है। सामने आए तस्वीर में फोन बेहद ही शानदार दिखाई दे रहा है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Real Image Leak: सैमसंग अपने गैलेक्सी एस 24 सीरीज को 17 जनवरी को लॉन्च करने वाला है। आधिकारिक लॉन्च से पहले लाइनअप के टॉप मॉडल गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा की फोटो लीक के माध्यम से सामने आ गई है। लीक हुए इमेज में फोन बेहद ही शानदार दिखाई दे रहा है और इससे इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा होता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra की तस्वीरें लीक
एक एक्स (Twitter) यूजर @WorkaholicDavid ने सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की असली फोटो को लीक किया है। यूजर ने दावा किया है कि ये तस्वीरें आगामी सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा स्मार्टफोन की है। लीक इमेज से फोन के डिजाइन का पता चलता है। S24 Ultra में अल्ट्रा-थिन बेजेल्स के साथ पूरी तरह से फ्लैट डिस्प्ले है। पीछे की ओर, आपको प्रत्येक लेंस के लिए विशिष्ट रिंगों के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप दिखाई देगा, हालांकि वे थोड़े बड़े दिखाई दे रहे हैं जो संभावित सेंसर अपग्रेड की ओर इशारा करते हैं।

हालांकि कैमरा सेटअप आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है, लीक में हुड के नीचे एक 200MP मेन सेंसर का सुझाव दिया गया है, जिसे सैमसंग ISOCELL HP2SX के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा, कहा जा रहा है कि फोन मोबाइल वीडियोग्राफी की सीमाओं को आगे बढ़ाते हुए 4K120fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा।

संभावित स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, S24 Ultra में 6.8-इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो QHD+ रेजोल्यूशन (1440p) और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। साथ ही कहा जा रहा है बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए कंपनी इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ पेश कर सकती है।

हुड के तहत, गैलेक्सी S24 अल्ट्रा एक मजबूत 5000mAh बैटरी से लैस हो सकता हो सकता है। यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, जिससे यह केवल 30 मिनट में 0% से 65% तक चार्ज हो जाएगी। यह एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित वन यूआई 6.1 सॉफ्टवेयर के साथ आ सकता है।

लाइनअप में शामिल होंगे तीन मॉडल
फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद है कि गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा टाइटेनियम/ग्रे, ब्लैक, येलो और वॉयलेट सहित अन्य कलर ऑप्शन में दस्तक दे सकता है। डिवाइस को ऑरेंज, ग्रीन और ब्लू जैसे ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव शेड्स में भी आने की उम्मीद है। इसके अलावा आपको बता दें कि, 17 जनवरी को सैमसंग के S24 सीरीज में Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24+ और Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल होंगे। सैमसंग प्रेमियों का अब इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है।

jindal steel jindal logo
5379487