Samsung Galaxy S25 Launch date: सैमसंग अगले साल अपनी नई Galaxy S25 सीरीज पेश करेगी। कहा जा रहा है कि इस लाइनअप में Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra जैसे मॉडल शामिल होंगे। हालांकि, ब्रांड ने अभी आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि इसे 22 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि Galaxy S25 के बेस वेरिएंट में अब 12GB RAM मिलेगी। यह अपग्रेड Galaxy S24 के 8GB RAM के मुकाबले काफी बड़ा सुधार माना जा रहा है।
Samsung Galaxy S25 के रैम में बड़ा अपग्रेड
टिपस्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) के अनुसार, Galaxy S25 सीरीज के तीनों मॉडल 12GB रैम के साथ आएंगे। इसका मतलब है कि बेस वेरिएंट में अब 8GB रैम का विकल्प नहीं होगा। यह Galaxy S24 के मुकाबले एक बड़ा बदलाव होगा, जो 8GB रैम के साथ आता है।
Exclusive ✨
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) December 20, 2024
The base storage variant of the Samsung Galaxy S25 series will come with 12GB of RAM.
So, no 8GB RAM variant for the S25 and S25+ this time. ❌#Samsung #GalaxyS25Series #GalaxyS25Ultra
Galaxy S24 को 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया था। वहीं, Galaxy S24+ और Ultra में 12GB रैम दी गई थी। अब, Galaxy S25 Ultra में RAM को और बढ़ाकर 16GB तक किए जानें की संभावना है।
यह भी पढ़ें: iPhone 15 Plus पर 15,000 रुपए की छूट, Flipkart से जल्द खरीदें
Samsung Galaxy S25 की लॉन्च डिटेल्स
लीक्स के अनुसार, Samsung Galaxy S25 Series को 22 जनवरी को पेश किया जाएगा। यह सीरीज Qualcomm के नए Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस हो सकती है।