Logo
Samsung Galaxy Tab S10 series: सैमसंग ने अपना नया टैब Galaxy Tab S10 series को लॉन्च कर दिया है। डिवाइस में AI फीचर्स के साथ दमदार मीडियाटेक प्रोसेसर मिलता है।

Samsung Galaxy Tab S10 series Launched: सैमसंग ने ग्लोबली मार्केट में अपने नए प्रीमियम टैबलेट Samsung Galaxy Tab S10 series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो टैब गैलेक्सी टैब एस10 प्लस और गैलेक्सी टैब एस10 अल्ट्रा शामिल है। इनमें 16GB तक रैम और 11,200mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है। यह डिवाइस 3 अक्टूबर से खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। यदि आप इस टैबलेट का खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एक नजर डिवाइस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर भी डाल लें।  

ये भी पढे़ः- Samsung Galaxy S24 FE लॉन्च: 50MP कैमरा, 8GB RAM समेत मिलेगा दमदार प्रोसेसर; देखें कीमत 

Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज: क्या है खास?
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग ने अपने लेटेस्ट डिवाइस Samsung Galaxy Tab S10 को मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ SoC प्रोसेसर के साथ पेश किया है। जिसे 16GB तक रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज (टैब S10+ पर 12GB + 512GB) के साथ जोड़ा गया है। 

वहीं, गैलेक्सी टैब S10 अल्ट्रा और टैब S10+ दोनों ही माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के ज़रिए 1.5TB तक स्टोरेज एक्सपेंशन को सपोर्ट करते हैं। आगे की तरफ़, हाई एंड अल्ट्रा मॉडल में 14.6 इंच की बड़ी स्क्रीन है, जबकि प्लस में 12.4 इंच का डिस्प्ले है। दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट और एंटी रिफ्लेक्शन के साथ डायनामिक AMOLED 2X पैनल है। इस बीच, दोनों टैबलेट में रियर में 13MP (मेन) + 8MP (अल्ट्रा वाइड) है। हालाँकि, गैलेक्सी टैब S10 अल्ट्रा में डुअल 12MP सेल्फी कैमरा सेटअप है और टैब S10+ में सिर्फ़ एक 12MP सेल्फी शूटर है।

ये भी पढे़ः- सैमसंग, शाओमी के बाद अब Infinix लाया पहला Zero Flip फोन, AI खूबियों के साथ मिलेगी 8GB तक रैम; देखें कीमत 

गैलेक्सी टैब S10 अल्ट्रा और गैलेक्सी टैब S10+ में क्रमशः 11,200mAh की बड़ी बैटरी और 10,090mAh की सेल है। अन्य उल्लेखनीय विशेषताओं में 45W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग, इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर, IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस, S पेन, एल्युमिनियम आर्मर बॉडी और गैलेक्सी AI पावर्ड फ़ीचर शामिल हैं।

कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy Tab S10+ (Wi-Fi) को भारत में 90,000 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह टैब 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसका सेल्युलर वर्जन 5G कैपेसिटी के साथ 1,04,999 रुपए में पेश किया गया है। 

वहीं, Galaxy Tab S10 Ultra (Wi-Fi) का 12GB+256GB मॉडल को 1,08,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। साथ ही 512GB वेरिएंट की कीमत 1,19,999 रुपए है। टैब का 5G मॉडल को क्रमश: 1,22,999 रुपये और 1,33,999 रुपये में पेश किया गया है।

सैमसंग ने टैब को ग्रे और सिल्वर कलर में लॉन्च किया है। ये दोनों टैब के प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। प्री ऑर्डर करने वाले यूजर्स को 3499 रुपये वाला 45W चार्जर फ्री मिल रहा है। 
 

5379487