Samsung Galaxy Tab S9 FE Discount Offer: अगर आप एक नया मिड-रेंज एंड्रॉयड टैबलेट की तलाश में हैं, तो सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह टैबलेट इस दौरान शानदार डिस्काउंट के साथ मात्र ₹27,999 में उपलब्ध है। पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए इस टैबलेट पर पूरे ₹9,000 की छूट मिल रही है। यह गैलेक्सी टैब S9 सीरीज का फैन एडिशन मॉडल है, जो किफायती कीमत के साथ दमदार फीचर्स के साथ आता है।

Samsung Galaxy Tab S9 FE पर बंपर ऑफर
कंपनी गैलेक्सी टैब S9 FE के साथ S पेन फ्री में देती है, जो फोटो एडिटिंग, नोट्स बनाने जैसे कार्यों के लिए उपयोगी है। इस टैबलेट की लॉन्चिंग कीमत ₹36,999 थी, जबकि S9 FE प्लस मॉडल की कीमत ₹46,999 थी।

ऑफर की बात करें, तो यह शानदार छूट 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट पर दी जा रही है। कंपनी ने इस एंड्रॉयड टैबलेट की सामान्य कीमत को ₹31,999 कर दिया है, जो कि लॉन्च कीमत से ₹5,000 कम है। इसके अलावा, SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर, आपको तुरंत ₹4,000 की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इस प्रकार, इस टैबलेट की प्रभावी कीमत घटकर ₹27,999 हो जाएगी, जो कि ₹9,000 की कुल छूट के साथ आ रही है।

Samsung Galaxy Tab S9 FE: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सैमसंग के इस टैबलेट में S9 FE में 10.9 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 2304 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें 8MP का मेन रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट में 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए उपयोगी है।

Galaxy Tab S9 FE टैबलेट Exynos 1380 SoC प्रोसेसर से लैस आता है, जो 5nm प्रोसेस पर आधारित है। यह दो स्टोरेज ऑप्शन: 6GB रैम और 128GB स्टोरेज, और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में आता है। स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8000 mAh की बड़ी बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE एंड्रॉयड 13 पर चलता है और अब इसे Android 14 आधारित One UI 6 में अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें  कनेक्टिविटी ऑप्शन में WiFi 6, Bluetooth 5.3, और USB Type-C 2.0 का सपोर्ट शामिल है।