Samsung Galaxy Watch FE: दक्षिण कोरियाई ब्रांड सैमसंग इस साल के आखिर में अपनी नई गैलेक्सी वॉच FE को लॉन्च कर सकता है। लेटेस्ट वॉच गैलेक्सी वॉच 7 सीरीज की तुलना में ज्यादा किफायती हो सकती है। इसे गैलेक्सी वॉच 4 का रिफ्रेश वर्शन होने की उम्मीद है, जिसे अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था। अपकमिंग स्मार्टवॉच के विवरण पहले ही ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। अब, कुछ देशों में सैमसंग की आधिकारिक साइट पर सैमसंग गैलेक्स वॉच एफई के लिए सपोर्ट पेज लाइव हो गए हैं। पेज पर दिए गए मॉडल नंबर कथित गैलेक्सी वॉच FE का सुझाव देता है।

Samsung Galaxy Watch FE: नई स्मार्टवॉच जल्द होगी लॉन्च
मॉडल नंबर SM-R861 वाली सैमसंग गैलेक्सी वॉच के आधिकारिक सपोर्ट पेज यूके और लैटिन अमेरिका की सैमसंग वेबसाइट पर लाइव हो गए हैं। इस मॉडल नंबर को पहले TDRA वेबसाइट पर देखा गया था, जहां इसे गैलेक्सी वॉच FE मॉनीकर के साथ लिस्ट किया गया था। सपोर्ट पेज डिवाइसेस को जल्द ही लॉन्च होने का संकेत देते हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी वॉच FE, 2021 सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 का रिफ्रेश वर्जन हो सकती है। इसे साउथ कोरिया, अमेरिका और अन्य वैश्विक बाजारों में किफायती पेशकश के तौर पर उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी वॉच FE में 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी वॉच FE को अगले महीने गैलेक्सी वॉच 7 सीरीज के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि सैमसंग का साल का दूसरा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 10 जुलाई को हो आयोजित हो सकता है। इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 स्मार्टफोन को पेश किए जाने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy Watch Ultra
लॉन्च इवेंट के दौरान 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा (Samsung Galaxy Watch Ultra) का अनावरण किए जाने की भी उम्मीद है। यह 1.5 इंच डायमीटर वाले डिस्प्ले, रोटेटिंग बेजल और राउंडेड एज के साथ सक्वारिश डिजाइन के साथ आ सकता है।