Logo
Samsung Galaxy Watch7: सैमसंग ने 10 जुलाई को आयोजित गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी वॉच 7 सीरीज को लॉन्च किया है। बेस मॉडल- वॉच 7 ब्लूटूथ और LTE दोनों वर्जन में उपलब्ध है। आइए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy Watch7: सैमसंग ने पेरिस में आयोजित दूसरे गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Samsung Galaxy Unpacked Event) में अपने कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। जिनमें गैलेक्सी Z फोल्ड 6, Z फ्लिप 6, गैलेक्सी बड्स 3 सीरीज और गैलेक्सी वॉच 7 सीरीज शामिल हैं। गैलेक्सी वॉच 7 सीरीज में दो मॉडल- गैलेक्सी वॉच 7 और गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा शामिल हैं। हम पहले ही गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को कवर कर चुके हैं। यहां हम गैलेक्सी वॉच 7 को कवर कर रहे हैं।

Samsung Galaxy Watch7: क्या है खासियत?
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 ब्लूटूथ और LTE दोनों वर्जन में आती है। ब्लूटूथ वर्जन दो अलग-अलग डायल डिस्प्ले साइज- 40mm और 44mm में आता है। LTE वर्जन 44mm डायल के साथ आता है, जिसका डायमेंशन 44.4x44.4x9.7mm है और इसका वजन 33.8g है। जबकि, 40mm डायल 40.4x40.4x9.7mm डाइमेंशन के साथ आता है और इसका वजन महज 28.8 ग्राम है।

 छोटे डायल (40mm) वाले मॉडल में 1.3 इंच (432x432 पिक्सल) डिस्प्ले है, जबकि बड़े डायल में 1.5 इंच (480x480 पिक्सल) बड़ी स्क्रीन है। दोनों ही सुपर एमोलेड ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ आते हैं। 

सैमसंग के बेस मॉडल स्मार्टवॉच में 3nm Exynos W1000 प्रोसेसर है, जिसे 2GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह पहली बार है जब सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच लाइनअप में 3nm प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। स्मार्टवॉच Google के Wear OS-आधारित One UI 6 Watch पर काम करते हैं।

बैटरी
40mm वेरिएंट में 300mAh की बैटरी मिलती है, जबकि 44mm वेरिएंट में 425mAh की बैटरी है। दोनों ही WPC-आधारित वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 में स्लीप एनालिसिस के लिए AI एल्गोरिदम भी है। यह नोवो FDA-ऑथोराइज्ड स्लीप एपनिया ट्रैकिंग, असामान्य रूप से हाई या लो हार्ट रेट के लिए रियल टाइम अलर्ट और एट्रियल फिब्रिलेशन मॉनिटरिंग के साथ और भी बहुत कुछ प्रदान करता है।

यह भी पढ़ेंः Galaxy Watch Ultra में मिलेगी 80 घंटे की बैटरी लाइफ, जानें प्राइस और बुकिंग डिटेल्स

इसके अलावा, सैमसंग के इस वॉच 7 में हार्ट रेट वार्निंग, ईसीजी, बॉडी कंपोजिशन माप, मासिक धर्म चक्र ट्रैकिंग और फॉल डिटेक्शन जैसे हेल्थ फीचर्स मिलते हैं।

कीमत और उपलब्धता
लॉन्च के साथ ही सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 10 जुलाई से चुनिंदा बाजारों के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। गैलेक्सी वॉच 7 तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन- युनलिंग ग्रीन, फैंटम सिल्वर और क्लाउड व्हाइट में उपलब्ध है। नीचे इसकी कीमत डिटेल है।

  • ब्लूटूथ वर्जन 40mm: ₹ 29999
  • ब्लूटूथ वर्जन 44mm: ₹ 32999
  • LTE वर्जन 40mm: ₹ 33999
  • LTE वर्जन 44mm: ₹ 36999
5379487