Logo
Samsung Galaxy Z Flip 6 Price Drop: सैमसंग Galaxy Z Flip 6 फोन अमेजन पर भारी-भरकम छूट के साथ उपलब्ध है। सेल में फोन की कीमत 1,09,999 रुपए से घटकर 52,049 रुपए रह गई है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 Price Drop: क्या आप सैमसंग का फ्लिप फोन Galaxy Z Flip 6 को खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो अब इसे खरीदने का सही समय हो सकता है। दरअसल, ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर सैमसंग का यह फोल्डेबल फोन भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस कटौती के बाद यूजर्स इस प्रीमियम फोन को केवल 52,049 रुपये की कम कीमत पर खरीद सकेंगे।

यह डील सैमसंग के सबसे स्टाइलिश स्मार्टफोन में से एक को लॉन्च की कीमत से काफी कम कीमत पर खरीदने का एक शानदार मौका है, जो आपको एक ही बार में वैल्यू और अत्याधुनिक तकनीक दोनों प्रदान करता है। यहां हम आपको इस डील के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें... 

Samsung Galaxy Z Flip 6 अमेज़न डील
गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को भारत में 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। वर्तमान में, यह अमेज़न पर 79,599 रुपये में लिस्टेड है। आप चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के साथ 1,750 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। साथ ही, Amazon पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 25,700 रुपये तक की छूट दे रहा है। इन ऑफर्स का इस्तेमाल करके आप Galaxy Z Flip 6 को 52,049 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ेः- Red Magic ला रहा धाकड़ फोन: फुल-स्क्रीन 1.5K BOE OLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस

Samsung Galaxy Z Flip 6 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Samsung Galaxy Z Flip 6 में 6.7 इंच का डायनामिक AMOLED 2X मेन डिस्प्ले है जिसमें FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। साथ ही, इसमें 3.4 इंच का सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है।

Galaxy Z Flip 6 में Snapdragon 8 Gen 3 for Galaxy प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए, इस हैंडसेट में 50MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा, Galaxy Z Flip 6 में 4000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

5379487