Logo
Samsung Galaxy S24 one ui 7 Update: Samsung ने One UI 7 अपडेट का रोलआउट फिर से शुरू कर दिया है। यह अपडेट Galaxy S24 सीरीज के सभी डिवाइस को मिलेगा।

Samsung Galaxy S24 one ui 7 Update: हफ्तेभर के इंतज़ार के बाद आखिरकार Samsung ने One UI 7 अपडेट का रोलआउट फिर से शुरू कर दिया है। पहले इस अपडेट को अचानक रोक दिया गया था क्योंकि इसमें एक सीरियस बग सामने आया था, जो लॉक स्क्रीन सिक्योरिटी से जुड़ा हुआ था। अब Samsung ने इन गड़बड़ी को ठीक कर दिया है और अपडेट को एक फिक्स्ड वर्जन के साथ फिर से जारी किया है।

फिलहाल यह नया अपडेट दक्षिण कोरिया में मिलना शुरू हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यह भारत सहित बाकी देशों में भी सभी Galaxy S24, S24+ और S24 Ultra यूज़र्स को मिलेगा। 

ग्लोबली अपडेट भी जल्द होगा फिर से शुरू 
Samsung का One UI 7 अपडेट इस साल थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा है। न केवल इसका बीटा फेज़ पहले से लंबा चला, बल्कि स्टेबल वर्जन आने में भी काफी समय लग गया। जब अपडेट आखिरकार रोलआउट होना शुरू हुआ, तो उसे जल्दी ही रोकना पड़ा क्योंकि उसमें एक बग पाया गया था, जो यूज़र्स के डिवाइस पर गंभीर समस्याएं पैदा कर रहा था। यह समस्या सबसे पहले कोरियन वर्जन वाले फोनों में देखी गई थी, लेकिन सावधानी के तौर पर Samsung ने ग्लोबली अपडेट को रोक दिया था।

ये भी पढ़े-ः 19 दिन चलने वाली घड़ी ला रहा Amazfit: मिलेगा Alexa सपोर्ट, AMOLED डिस्प्ले और 160 वर्कआउट मोड

अब जब बग को फिक्स कर लिया गया है, कंपनी ने One UI 7 का अपडेटेड वर्जन फिर से रोलआउट करना शुरू कर दिया है। कोरिया में Galaxy S24 डिवाइसेज़ को जो नया अपडेट मिल रहा है, उसका बिल्ड नंबर S928NKSU4BYD9 है। हालांकि यह अपडेट अभी तक अन्य देशों में नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही अमेरिका, यूरोप, भारत और बाकी क्षेत्रों में भी Galaxy S24 यूज़र्स को यह अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा।

One UI 7 में क्या है नया?
One UI 7, Samsung के डिवाइसेज़ के लिए Android 15 पर आधारित नया सॉफ्टवेयर वर्जन है। इसमें एक ज्यादा रिफाइन्ड और क्लीन इंटरफेस के साथ बेहतर AI फीचर्स, तेज और स्मूथ परफॉर्मेंस मिलेंगे। इसके अलावा, अपडेट के साथ कुछ नए विजुअल बदलाव भी किए गए है। ध्यान दें कि यह एक बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट है, इसलिए अपडेट से पहले अपने फोन में पर्याप्त स्टोरेज स्पेस जरूर सुनिश्चित कर लें।

ये भी पढ़ेः- Oppo K12s 5G की लॉन्च डेट कंफर्म: AMOLED डिस्प्ले और 50MP कैमरा के साथ इस दिन होगी एंट्री, देखें डिटेल

किन डिवाइसों को मिलेगा नया अपडेट
Samsung का नया One UI 7 अपडेट गैलेक्सी S24 सीरीज़ के साथ-साथ, लेटेस्ट फोल्डेबल फोन्स- Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Flip 6 और Galaxy Z Fold 6 Special Edition के लिए भी इस अपडेट को फिर से रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इन डिवाइसेज़ के लिए जो नया सॉफ्टवेयर बिल्ड जारी हुआ है, उसमें बग फिक्स, सिस्टम स्टेबिलिटी इंप्रूवमेंट्स और बेहतर परफॉर्मेंस शामिल हैं।

कैसे चेक करें अपडेट आया या नहीं?
यूजर्स अपने डिवाइस में जाकर Settings > Software update > Download and install सेक्शन में जाकर यह देख सकते हैं कि अपडेट उपलब्ध है या नहीं। अगर अभी नहीं आया है, तो घबराएं नहीं- Samsung जल्द ही इसे अन्य देशों और डिवाइसेज़ के लिए रोलआउट करेगा। 

CH Govt mp Ad
5379487