Logo
Samsung Galaxy A34 5G Available Under 25000: सैमसंग ने अपने पावरफुल Galaxy A34 5G स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है। कटौती के बाद यह स्मार्टफोन 25 हजार रुपए से कम में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A34 5G Available Under 25000: सैमसंग प्रेमियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने अपने पावरफुल 5G स्मार्टफोन Galaxy A34 की कीमत कम कर दी है। कीमत में कटौती के कारण गैलेक्सी A34 भारतीय बाजार में और भी अधिक किफायती हो गया है। आइए इस फोन की नी कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Samsung Galaxy A34 5G की भारत में कम हुई कीमत
सैमसंग ने पहली बार भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए 34 5जी को 30,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। हालांकि, सैमसंग के कैशबैक प्रोत्साहन ने फरवरी 2024 में कीमत को घटाकर केवल 24,499 रुपए कर दिया। फिलहाल, ब्रांड 3,500 रुपए की कीमत में कटौती की पेशकश कर रहा है। इसका मतलब है कि गैलेक्सी ए34 की प्रभावी कीमत फिर से 24,499 रुपए हो गई है।

Samsung Galaxy A34 5G
Samsung Galaxy A34 5G Price In India

यह कीमत Samsung Galaxy A34 5G के 8GB + 128G स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए है। इसके अलावा, कंपनी सैमसंग शॉप ऐप से अपनी पहली खरीदारी पर ₹1000* की छूट दे रही है। हालांकि, इसके लिए कुछ नियम और शर्तें लागू हैं। इच्छुक ग्राहक इस फोन को ब्लैक, लाइट वॉयलेट, लाइट ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Motorola Edge 50 Ultra 16 अप्रैल को हो सकता है लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Samsung Galaxy A34 5G के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी A34 में फुल HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.6 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले है। हुड के नीचे, यह मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 SoC से लैस है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरे हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

यह भी पढ़ेंः आ गया रियलमी का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, स्नैपड्रैगन 7 जेन 3, OLED पैनल से है लैस, जानें कीमत

यह डिवाइस 5,000mAh की बड़ी बैटरी पैक के साथ आता है और यह 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अन्य खासियतों में सैमसंग के इस फोन में आपको IP67 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस, स्टीरियो स्पीकर और चार साल के एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड मिलेंगे।

jindal steel jindal logo
5379487