Logo
Samsung New SmartTv: सैमसंग ने चीन में 2 नए QN90F और QN80F Mini LED 4K टीवी लॉन्च किए है। ये टीवी 65 से लेकर 98 इंच तक की साइज में उपलब्ध हैं।

Samsung New SmartTv: Samsung ने अपने 2025 टीवी लाइनअप में दो नए QN90F और QN80F Mini LED 4K टीवी लॉन्च किए है। ये टीवी 65 से लेकर 98 इंच तक की साइज में उपलब्ध हैं। यह टीवी हाई-एंड हार्डवेयर, स्मार्ट AI फीचर्स, गेमिंग के लिए स्पेशल स्पेसिफिकेशन और सस्टेनेबल डिज़ाइन के साथ आते हैं। साथ ही इनका डिज़ाइन भी काफी मॉडर्न और स्टाइलिश है।

Samsung QN90F: साइज और कीमते

  1. 75 इंच – ¥25,699 (लगभग ₹3,52,400)
  2. 85 इंच – ¥39,999 (लगभग ₹5,48,500)
  3. 98 इंच – ¥110,999 (लगभग ₹15,22,100)

Samsung QN90F: स्पेसिफिकेशन
Samsung QN90F टीवी में नया NQ4 AI Gen3 प्रोसेसर है, जो एडवांस्ड रियल-टाइम प्रोसेसिंग के लिए 128 न्यूरल नेटवर्क से लैस है। वहीं डिस्प्ले में क्वांटम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी प्लस सपोर्टेड QD-Mini LED पैनल है, जो Quantum Matrix Technology Plus से लैस है। यह 4K रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करता है और 165Hz तक की डायनामिक रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। गेमर्स के लिए, टीवी में लो लेंटेसी और सहज स्पीड के लिए FreeSync प्रीमियम प्रो, VRR और ALLM शामिल हैं।

ये भी पढ़े-ः कल आ रहा OPPO K13 5G: 7000mAh बैटरी, Wet Touch स्क्रीन और 80W चार्जिंग से है लैस, जानिए कीमत-फीचर्स

इसमें इंटेलिजेंट अपस्केलिंग के लिए 4K AI पिक्चर प्रो, रिफ्लेक्शन को कम करने के लिए ग्लेयर-फ्री तकनीक और 2,140 कलर टोन और 110 स्किन टोन के लिए पैनटोन सर्टिफिकेशन भी शामिल है। ऑडियो को 60W 4.2.2-चैनल सिस्टम द्वारा संचालित किया जाता है, जिसमें डॉल्बी एटमॉस, एडेप्टिव साउंड प्रो और ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड+ शामिल हैं, जो इमर्सिव एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं।

यह टीवी 300 से अधिक ऐप्स के लिए वन यूआई टिजेन ओएस पर चलता है, सात साल के अपडेट के साथ आता है, और स्मार्टथिंग्स को मैटर प्रोटोकॉल सपोर्ट के साथ इंटीग्रेट करता है। यह सोलर-पावर्ड रिमोट के साथ भी आता है, जो डिस्पोजेबल बैटरी को खत्म करता है।

Samsung QN80F की साइज और कीमत

  1. 65 इंच – ¥8,999 (लगभग ₹1,23,200)
  2. 75 इंच – ¥12,999 (लगभग ₹1,78,200)
  3. 85 इंच – ¥16,999 (लगभग ₹2,33,100)

Samsung QN80F Specifications (स्पेसिफिकेशन)
इसमें 4K रिज़ॉल्यूशन वाला क्वांटम डॉट मिनी LED डिस्प्ले है, यह 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसमें स्पष्ट एक्शन सीन के लिए MEMC मोशन कंपनसेशन शामिल है। यह कंट्रास्ट और ब्राइटनेस को बेहतर बनाने के लिए 4K AI पिक्चर एन्हांसमेंट, AI व्यूइंग मोड और AI कलर एन्हांसर प्रो के साथ आता है।

ये भी पढ़े-ः जल्द आ रहा CMF Phone 2 Pro: मिलेगा प्रो-लेवल कैमरा और BGMI 120FPS गेमिंग सपोर्ट, जानें खासियत

ऑडियो को AI साउंड प्रो, ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड और Q-सिम्फनी प्रो के साथ डॉल्बी एटमॉस सिस्टम द्वारा हैंडल किया जाता है। डिज़ाइन की मोटाई सिर्फ़ 4.8 सेमी है और इसमें वही सोलर-पावर्ड रिमोट शामिल है।

QN80F सात साल के OS अपग्रेड, मैटर प्रोटोकॉल इंटीग्रेशन और 3D होम कंट्रोल मैप के साथ स्मार्ट व्यू के साथ One UI Tizen पर भी चलता है, जो इसे कनेक्टेड होम के लिए एक सक्षम स्मार्ट हब के रूप में पेश करता है।

5379487