Samsung का बंपर ऑफर: 20 हजार तक सस्ते मिल रहे ये दो फोल्डेबल फोन, मिलेगी 12GB रैम और 50MP कैमरा  

Samsung Offer: सैमसंग ने अपने टॉप प्रीमियम फ्लिप फोन Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 पर 20 हजार तक का शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।;

Update: 2025-01-17 05:12 GMT
Samsung Republic Day Sale: Get up to Rs 20,000 discount on Galaxy Z Fold 6 and Z Flip 6
samsung republic डे सेल: Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 पर पांए 20 हजार तक की छूट, देखें डिटेल
  • whatsapp icon

Samsung Offer: यदि आप कोई फोल्डेबल फोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। सैमसंग ने अपने टॉप प्रीमियम फ्लिप फोन Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। यह छूट सैमसंग की रिपब्लिक डे सेल के तहत मिल रही है, जो लिमिटेड टाइम के लिए है। आइए अब इन फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट और स्पेसिफिकेशन के बारें में विस्तार से जानते हैं। 

Samsung Galaxy Z Fold 6 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स:

  • डिस्प्ले: 6.3-इंच कवर डिस्प्ले, 7.6-इंच मेन डिस्प्ले, दोनों में 120Hz का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट।
  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 for Galaxy।
  • स्टोरेज और RAM: 1TB तक स्टोरेज, 12GB RAM।
  • कैमरा सेटअप: 50MP मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 10MP टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ।

ये भी पढ़े-ः Amazon Republic Sale: 30 मिनट में फुल चार्ज होने वाले Realme के फोन पर ₹6,000 की बड़ी छूट; देखें डिटेल

Galaxy Z Flip 6 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स:

  • डिस्प्ले: 3.4-इंच कवर डिस्प्ले, 6.7-इंच FHD+ डायनामिक AMOLED 2X मेन डिस्प्ले।
  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 for Galaxy।
  • स्टोरेज और RAM: 512GB तक स्टोरेज, 12GB RAM।
  • कैमरा सेटअप: 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा।

Galaxy Z Fold 6: ऑफर और डील्स 

  • मूल कीमत: ₹164,999
  • ऑफर: ₹15,000 का इंस्टेंट कैशबैक
  • EMI योजना: 24 महीने की नो-कॉस्‍ट EMI, जिसमें हर महीने ₹4,167 का भुगतान होगा।

ये भी पढ़े-ः Realme 14 Pro सीरीज भारत में लॉन्च: 12GB रैम और रंग बदलने वाले यूनिक बैक डिजाइन से लैस; जानें कीमत

Galaxy Z Flip 6:

  • मूल कीमत: ₹109,999
  • ऑफर: ₹20,000 का इंस्टेंट कैशबैक
  • EMI योजना: 24 महीने की नो-कॉस्‍ट EMI, जिसमें हर महीने ₹2,500 का भुगतान होगा।

यह फेस्टिव ऑफर सैमसंग के प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन को अधिक सुलभ बनाने का एक शानदार तरीका है, जिससे ग्राहक शानदार बचत के साथ इन डिवाइसों का अनुभव कर सकते हैं।


 

Similar News