Sim Card Rule: 1 जनवरी 2024 से बदलेंगे सिम खरीदने के नियम, जानिए पूरी खबर

जनवरी 2024 में साल बदलने के साथ ही सिम खरीदने के नियमों मे भी बदलाव होने वाले हैं। आपको बात दें कि नए साल से सिर्फ e-KYC(Digital KYC) के जरिए ही सिम खरीद पाएंगे। ;

Update: 2023-12-06 08:48 GMT
Sim Change Rule
Sim Change Rule
  • whatsapp icon

Sim Card Rule: जनवरी 2024 में साल बदलने के साथ ही सिम खरीदने के नियमों मे भी बदलाव होने वाले हैं। आपको बात दें कि नए साल से सिर्फ e-KYC(Digital KYC) के जरिए ही सिम खरीद पाएंगे। 

DoT ने जारी किया नोटिफिकेशन

परे देश में यह नया  नियम लागू करने की जिम्मेदारी टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) को दी गई है। इसके तहत टेलीकॉम कंपनियां सिम कार्ड ग्राहकों की केवल e-KYC करेंगी। अभी तक पेपर बेस्ड केवाईसी के जरिए भी वेरिफिकेशन होता है।

10 लाख रुपये तक का लगेगा जुर्माना

1 जनवरी से डिजिटल नो योर कस्टमर यानी e-KYC लागू हो जाएगी।  सिम खरीदने वालों को डिजिटल वेरिफिकेशन सिस्टम से गुजरना होगा। अगर कोई डीलर ऐसा नहीं करता है तो उसके ऊपर 10 लाख रुपये तक जुर्माना लग सकता है। सिम बदलने के मामले में SMS फैसिलिटी चालू होने के 24 घंटे के अंदर वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी करनी होगी। 

अभी तक ऐसे होती है SIM की KYC

अगर हम चल रही प्रोसेस की बात करें तो हम आपको बता देते है कि अभी तक कोई भी सिम लेने के लिए पेपर फॉर्म्स को भरना होता है। इसके अलावा इसी में फोटो को भी अटैच किया जाता है।

इसके अलावा आपका कोई आईडी प्रूफ और एड्रैस प्रूफ की कॉपी भी इसके साथ लगानी होती है। हालांकि अब इस प्रोसेस को बदल दिया जाने वाला है।

Similar News