Google Chrome: सर्च इंजन की स्लो स्पीड से हैं परेशान, इस फंक्शन को ऑन करते ही मिलेगी फास्ट सर्चिंग

Google chrome
X
गूगल क्रोम ब्राउजर की स्पीड बढ़ाए
slow speed of Google Chrome, you will get fast searching as soon as you turn on this function.

गूगल क्रोम यूज करने वाले यूजर्स के लिए काम की खबर है। एंड्रॉयड मोबाइल में यह ब्राउजर बाय-डिफॉल्ट ही आता है। यही नहीं स्टॉक एंड्रॉयड फोन में तो Chrome के अलावा कोई दूसरा ब्राउजर भी नहीं होता है। स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप और कंप्यूटर तक में लोग Chrome का यूज कर रहे हैं।

आप में से भी कई लोग Chrome का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन कई बार क्रोम बहुत स्लो चलने लगता है। डिफॉल्ट क्रोम ब्राउजर में 'Hardware acceleration' ऑफ रहता है, लेकिन इसे ऑन करके आप क्रोम ब्राउजर को फास्ट बना सकते हैं।

आमतौर पर क्रोम ब्राउजर वेब पेज को रेंडर करने के लिए आपके सिस्टम के सीपीयू और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता है लेकिन 'Hardware acceleration' को ऑन करने के बाद ब्राउजर आपके सिस्टम के ग्राफिक्स कार्ड का इस्तेमाल करने लगता है जिसके बाद क्रोम की स्पीड बढ़ जाती है। यह फीचर किसी ऐसी साइट के लिए बेस्ट होता है जिस पर हेवी ग्राफिक्स वाले पेज होते हैं।

ऐसे ऑन करें हार्डवेयर एक्सिरिलेशन

STEP 1. सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।
STEP 2. अब राइट साइड में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें।
STEP 3. अब नीचे की ओर दिख रहे 'Settings' के बटन पर क्लिक करें।
STEP 4. इसके बाद 'System' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
STEP 5. अब आपको 'Use hardware acceleration when available' का ऑप्शन दिखेगा।
STEP 6. इसे ऑन कर दें। अब क्रोम आपसे री-लॉन्च करने के लिए कहेगा।
STEP 7. री-लॉन्च के लिए ओके कर दें। इसके बाद आपका क्रोम ब्राउजर फास्ट हो जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story