Logo
Moto G34 5G Smartphone Launch: मोटोरोला ने चीन में अपना नया 5G फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Moto G34 5G है। यह डिवाइस दमदार फीचर्स और कम कीमत में आता है।

Moto G34 5G Smartphone Launch: मोटोरोला ने चीन में अपने नए स्मार्टफोन Moto G34 5G को लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 6-सीरीज चिपसेट, 50-मेगापिक्सल कैमरा से लैस है। फिलहाल, कंपनी ने इस फोन को चीन में पेश किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रांड अपने इस नए फोन को जल्द ही यूरोपीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। चलिए विस्तार से G34 5G  फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं ।

Moto G34 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो HD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। ऑडियोफाइल्स के लिए, डिवाइस डॉल्बी एटमॉस-ट्यून किए गए डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है।

यह डिवाइस (Motorola 5G phone) स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस आता है, जिसे 8 जीबी LPDDR4x रैम और 8 जीबी वर्चुअल रैम के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है जो USB-C पोर्ट के जरिए 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

दमदार कैमरा से है लैस
कैमरे की बात करें तो Moto G34 5G में फोटोग्राफी के लिए 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मिसता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सिक्योरिटी के लिहाज से इस फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है के साथ आता है। यह डिवाइस दिखने में भी बेहद शानदार लगता है। इसका वजन 179 ग्राम है।

कीमत (Moto G34 5G)
ब्रांड ने मोटो जी 34 5जी को वर्तमान में सिंगल वेरिएंट (8GB+128GB) में पेश किया है, जिसकी कीमत चीन में 999 ($140), लगभग 11,950 रुपये रखी गई है। डिवाइस दो कलर ऑप्शन- स्टार ब्लैक और सी ब्लू में आता है।

5379487