Smartphone Under 15 Thousand : आजकल स्मार्टफोन होना बहुत जरूरी है। जीवन में काम कोई भी हो, हर काम में स्मार्टफोन की आवश्यकता पड़ती ही है। मानो मोबाइल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। अगर आप 15 हजार से कम में एक अच्छा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो हम आपके लिए सैमसंग, वीवो और रेडमी के तीन फोन लेकर आए हैं, जिनमें अच्छे फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे। 

1. Samsung Galaxy M14 5G
सैमसंग गैलेक्सी M14 5G ऑनलाइन ई-कॉर्मस वेबसाइट अमेजन पर  9,990 रुपए में मिल रहा है। यह फोन सुपरफास्ट 5G कनेक्टिविटी से लैस है। फोन के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 9,990 रुपए है। वहीं, 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 11,090 रुपए है। इसमें आपको Exynos 1330 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है, जिसे लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 के साथ जोड़ा गया है। वहीं, कैमरा सेटअप में आपको रियर में ट्रिपल कैमरे मिलते हैं, जिसमें 50MP मुख्य कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए 13MP फ्रंट कैमरा है। जबकि 6000mAh की लिथियम-आयन बैटरी फोन में मिलती है। 

इसे भी पढ़ें : Redmi Pad Android Tablet : सस्ता हो गया रेडमी का टैबलेट, जानें इन तीन वेरिएंट की कीमतें कितनी कम हुईं 

2. Vivo T2x 5G
Vivo T2x 5G भी 15 हजार रुपए से कम बजट में आता है। इसमें 4GB+64GB, 6GB+128GB, 8GB+128GB वैरिएंट मिलते हैं। इनकी कीमत क्रमश:  11,999 रुपए, 12,999 रुपए, 18,999 रुपए है। वहीं, 6.58 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। इसमें आपको 50MP + 2MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। Vivo T2x 5G में डाइमेंशन 6020 प्रोसेसर मिलता है। ऐसे में मल्टीटास्किंग लोगों के लिए यह फोन बेहतर ऑप्शन देता है। 

3. Redmi 13C 5G
Redmi 13C 5G अमेजन पर 15 हाजर से कम में मिल रहा है। फोन तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 4GB+64GB, 6GB+128GB, 8GB+256GB मिलता है। इनकी कीमत क्रमश: 10,999 रुपए, 12,499 रुपए, 14,499 रुपए है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर मिलता है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3, 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.74" HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP AI डुअल कैमरा सेटअप है। इस फोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।