Sonos Ace headphones launched in india: अपने मल्टी-रूम वायरलेस ऑडियो सिस्टम के लिए मशहूर सोनोस ने भारत में अपने नए Sonos Ace headphones लॉन्च कर दिए हैं। सोनोस ऐस हेडफोन प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जो सिग्नेचर ऑडियो क्वालिटी प्रदान करते हैं। इनमें यूजर्स को हाई-फ़िडेलिटी ऑडियो के साथ एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन की सुविधा भी मिलती है। यहां हम इस लेटेस्ट हेडफोन की कीमत और फीचर्स बता रहे हैं। 

ये भी पढ़ेः- Huawei लाया दुनिया का पहला तीन हिस्सों में फोल्ड होने वाला Mate XT फोन, लोगों में खऱीदने की मची होड़; जानें खूबियां 

Sonos Ace headphones की विशेषताएं

  1. हाई-फ़िडेलिटी ऑडियो: डुअल कस्टम-डिज़ाइन किए गए ड्राइवर सभी फ़्रीक्वेंसी में प्रीमियम और क्लीयर साउंड प्रदान करते हैं।
  2. लॉसलेस और स्पैटियल ऑडियो: इमर्सिव लिसनिंग एक्सपीरियंस के लिए हाई-क्वालिटी वाले ऑडियो फ़ॉर्मेट को सपोर्ट करता है।
  3. एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) और अवेयर मोड: यह हेडफोन प्रभावी रूप से बाहरी शोर को रोकता है या यूजर्स को अपने आस-पास की आवाज़ सुनने की अनुमति देता है।
  4. ट्रूसिनेमा तकनीक: यह टेक्नोलॉजी यूजर्स के लिसनिंग एनवायरनमेंट को मैप करके एक पर्सनलाइज़्ड सराउंड साउंड अनुभव बनाती है।
  5. सीमलेस साउंडबार इंटीग्रेशन: यूजर्स एक बटन दबाकर कॉम्पैक्ट सोनोस साउंडबार से ऐस हेडफ़ोन पर तुरंत ऑडियो स्विच कर सकते हैं।
  6. लंबी बैटरी लाइफ़: अल्ट्रा-फ़ास्ट चार्जिंग क्षमताओं के साथ, एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करता है।

ये भी पढ़ेः-  सोनी ने 100W आउटपुट वाला SA-D40M2 होम थिएटर स्पीकर किया लॉन्च, चेक करें प्राइस 

Sonos Ace headphones की कीमत और उपलब्धता
 सोनोस ने अपने लेटेस्ट ऐस हेडफ़ोन को भारत में 39,999 रुपए की शुरुआती कीमत पेश किया है। इन हेडफोन की बिक्री 11 सितंबर से शुरू हो गई है, जिसे आप कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं।