Sony Bravia LED TV: क्या आप कम कीमत में एक अच्छा 55 इंच का स्मार्ट टीवी लेना चाहते है, तो अमेज़न की सेल में आपके लिए शानदार मौका है। इस सेल में सोनी के Sony Bravia 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV स्मार्ट टीवी को 44% तक के तगड़े डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है।
यह स्मार्ट टीवी बेहतरीन साउंड और 4k वीडियो क्वालिटी के साथ आती हैं। इस बड़ी स्क्रीन साइज टीवी के साथ आप घर बैठे सिनेमा का लुफ्त उठा सकते हैं। आइए चलिए जानते हैं टीवी का ऑफर प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारें में...
Sony Bravia 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV की कीमत
अमेजन सेल में 55 इंच के इस स्मार्ट टीवी की कीमत 99,900 रुपए (एमआरपी) से घटकर 55,990 रुपए रह गई है। कंपनी इस टीवी पर 44% का भारी-भरकम डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इस प्रकार आप टीवी की खरीद पर सीधे 43,910 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेः- Amazon offers: 75% की भारी छूट के साथ ₹759 में खरीदें ये मंहगे गेमिंग मोड Earbuds; फटाफट करें ऑर्डर
साथ ही इस टीवी को चुनिंदा क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर आपको 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके अलावा आप इस टीवी को 2,715 रुपए की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते है।
Sony Bravia 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV के स्पेसीफिकेशन
सोनी का यह टीवी 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले और 3840 x 2160 पिक्चर रिजॉल्यूशन के साथ आती हैं। इसमें 60 हर्ट्ज़ की रिफ्रेशिंग रेट दी गई हैं। टीवी में सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट और हार्ड ड्राइव और अन्य यूएसबी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए है। टीवी में X1 4K प्रोसेसर और 4के एचडीआर डिस्प्ले मिलती है। साथ ही यह एक साल की वारंटी के साथ आती हैं।
ये भी पढ़ेः- अमेजन ने दिया सबसे सस्ते में खरीदारी का मौका! ₹10000 से भी कम में मिल रहा 64GB वाला टैबलेट; तुरंत करें ऑर्डर
टीवी की साउंड क्वालिटी काफी जबरदस्त हैं। इसमें साउंड के लिए 20 वॉट का आउटपुट, बाफ़ल स्पीकर, डॉल्बी ऑडियो और ईएआरसी इनपुट दिया गया है। यह स्मार्ट टीवी Google TV, वॉचलिस्ट, वॉयस सर्च, Google Play, Chromecast, Netflix, Amazon Prime वीडियो समेत Apple Airplay, Apple Homekit, Alexa जैसे खास फीचर्स दिए गए है| इसमें नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, डिज़नी + हॉटस्टार, सोनी लिव, ज़ी5, वूट, जियो सिनेमा और कई अन्य ऐप्स पहले से प्री-लोडेड आते हैं।