Sony WF-C510 Earbuds Launched: सोनी इंडिया ने भारत में अपने नवीनतम बजट-फ्रेंडली ईयरबड्स WF-C510 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह वबड्स टोटल 22 घंटे का प्लेटाइम प्रदान करते हैं। बड्स को यूजर्स सोनी हेडफ़ोन कनेक्ट ऐप के माध्यम से कस्टमाइज़ कर सकते है। बता दें, भारत में इन बड्स की बिक्री 26 सितंबर से शुरू होगी। चलिए अब इन लेटेस्ट बड्स की कीमत और फीचर्स भी जान लेते हैं।
Sony WF-C510 बड्स के स्पेक्स
WF-C510 सोनी की DSEE (डिजिटल साउंड एन्हांसमेंट इंजन) तकनीक के साथ हाई-क्वालिटी वाले साउंड देने का वादा करता है, जो सभी फ्रिक्वेंसी पर ऑडियो को बेहतर बनाता है। वे 360 रियलिटी ऑडियो का भी समर्थन करते हैं, जो अधिक इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करता है। ईयरबड्स चार्जिंग केस सहित 22 घंटे तक का प्लेबैक देते हैं, जिसमें केवल 5 मिनट का चार्ज पर अतिरिक्त 1 घंटे की बैटरी मिलती है।
उपयोगी सुविधाओं में एम्बिएंट साउंड मोड शामिल है जो यूजर्स को अपने आस-पास के वातावरण के बारे में जागरूक रहने में मदद करता है। वहीं बड्स में मौजूद "वॉयस फोकस" फीचर कॉल क्लीयरिटी को बढ़ाता है। ईयरबड्स को सोनी हेडफ़ोन कनेक्ट ऐप के माध्यम से कस्टमाइज़ किया जा सकता है, जिससे उपयोगकर्ता EQ सेटिंग्स को समायोजित कर सकते हैं। वे एक ही समय में दो डिवाइस के साथ मल्टीपॉइंट पेयरिंग का भी समर्थन करते हैं और Spotify तक क्विक एक्सेस प्रदान करते हैं। IPX4 रेटिंग के साथ, वे पानी के छींटों से प्रतिरोधी हैं, और प्रत्येक ईयरबड का स्वतंत्र रूप से उपयोग किया जा सकता है।
Sony WF-C510 बड्स की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने इन बड्स को 3,990 रुपए की कीमत पर भारतीय मार्केट में पेश किया है, जो ब्लू, येलो, ब्लैक, और व्हाइटर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। खास बात है कि कंपनी इन बड्स पर स्पेशल लॉन्च प्राइस के तहत चुनिंदा क्रेडिट कार्ड से इन बड्स को खरीदने पर 1000 रुपए की इंस्टेंट छूट ऑफर कर रही हैं, जो 31 अक्टूबर 2024 तक ही मान्य है। यूजर्स इन बड्स को 26 सितंबर से कंपनी की ऑफिशियल साइट, सोनी स्टोर्स और अन्य प्रमुख खुदरा विक्रेताओं से खऱीग सकेंगे।