Sony Xperia 10 VI Launch: सोनी ने अपना एक नया फोन लॉन्च करके सभी को चौंका दिया है। कंपनी का यह ना दमदार स्मार्टफोन का नाम एक्सपीरिया 10 VI है, जिसमें कई धांसू फीचर्स मौजूद है। यह डिवाइस OLED डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा, स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर और भी बहुत कुछ के साथ आता है। नीचे हम इस फोन की कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Sony Xperia 10 VI की कीमत
टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, कंपनी ने इस फोन की कीमत €399/£349 (लगभग 36,092 रुपए रखी है। हालांकि, टिपस्टर ने इसकी स्टोरेज वेरिएंट की जानकारी साझा नहीं की है।
Sony Xperia 10 VI के स्पेसिफिकेशन
सोनी के इस स्मार्टफोन में शानदार 6.1 इंच बड़ी FHD+ OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। यह डिस्प्ले आपको बेहतरीन विजुअल अनुभव प्रदान कर सकता है और आप इस फोन में गेमिंग का मजा ले सकते हैं। हालांकि, इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट की सुविधा न मिलकर साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
Sony Xperia 10 VI launched.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) May 15, 2024
Price 💰 €399/£349
Specifications
📱 6.1" FHD+ OLED display
60Hz refresh rate
🔳 Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
🍭 Android 14 (2+4 years update)
📸 48MP+12MP rear camera
🤳 8MP front camera
🔋 5000mAh battery
⚡ 30 watt charging
📶 WiFi 5
- Bluetooth… pic.twitter.com/2P5qVsRE9k
यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 द्वारा संचालित है और इसे पावर देने वाला 5000mAh बैटरी है, जो 30 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। सोनी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 (2+4 साल का अपडेट) पर काम करता है।
यह भी पढ़ेंः Oppo Reno 12 series की लॉन्च डेट कंफर्म, स्पेसिफिकेशन से भी उठा पर्दा
कैमरे के मोर्चे पर, इसमें 48MP+12MP का रियर कैमरा सेटअप जबकि सामने की तरफ 8MP का फ्रंट कैमरा है, जो आपको क्विन तस्वीर कैप्चर करने की अनुमति प्रदान करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें, Sony Xperia 10 VI में वाईफाई 5, ब्लूटूथ संस्करण 5.2, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एलडीएसी वायर्ड और वायरलेस सपोर्ट के साथ IP68 रेटिंग (वाटरप्रूफ - IPX5/IPX8, डस्टप्रूफ - IP6X) रेटिंग मिली है। फोन की मोटाई 8.3mm और वजन 164 ग्राम है।