Spam Call : हर रोज आपके फोन में कहीं ऐसी स्पैम कॉल आती होगी। यह कॉल परेशान करती हैं। इनमें आपको कभी क्रेडिट कार्ड तो कभी हेल्थ इंश्योरेंस बेचा जाता है। यहां तक की कई बार आपका सामना ऑनलाइन स्कैमर्स से भी हो जाता है, जो फोन कॉल के माध्यम से आपको बहकाने की कोशिश करते हैं। ऐसी कॉल्स को आपको या तो पिक करना पड़ता है या फिर कट करना पड़ता है लेकिन आप अगर इसे परेशान हो चुके हैं और आपको हमेशा के लिए इन स्पैम कॉल्स से छुटकारा चाहिए तो आज हम आपको ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी बदौलत आप हमेशा के लिए इन्हें बंद कर सकते हैं। ऐसे ट्रिक जिनसे आप इन कॉल्स को बंद कर सकते हैं। 

1. कॉलर आईडी और स्पैम सुरक्षा

Android: फोन ऐप खोलें

"अधिक विकल्प" > "सेटिंग्स" > "स्पैम और कॉल स्क्रीन" पर टैप करें.
"कॉलर आईडी और स्पैम सुरक्षा" चालू करें.
"स्पैम कॉल फ़िल्टर करें" चालू करें.

iPhone

"सेटिंग्स" > "फोन" > "कॉल साइलेंसिंग और ब्लॉकिंग" पर टैप करें.
"अनजान कॉलर को साइलेंट करें" चालू करें.

2. थर्ड-पार्टी ऐप

Truecaller, CallApp, Hiya जैसे ऐप्स स्पैम कॉल को पहचानने और ब्लॉक करने में मदद करते हैं

3. मैन्युअल ब्लॉकिंग

स्पैम कॉल करने वाले नंबरों को मैन्युअली ब्लॉक कर दें।  

4. DND मोड

रात में या व्यस्त समय में DND मोड ऑन कर दें। 

5. नेटवर्क प्रदाता

कुछ नेटवर्क प्रदाता स्पैम कॉल फ़िल्टरिंग सेवाएं प्रदान करते हैं।