Logo
Streambox Media Dor TV को भारतीय ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। लॉन्च के महज 12 घंटे के भीतर इस टीवी का स्टॉक खत्म हो गया। जानें कीमत और खासियत।

Streambox Media Dor TV: स्ट्रीमबॉक्स मीडिया ने अपने सब्सक्रिप्शन आधारित टेलीविजन Dor को हाल ही में भारत में लॉन्च किया था। अब, इस टीवी को भारतीय ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। लॉन्च के महज 12 घंटे के अंदर ही इस टीवी का पूरा स्टॉक बिक गया। कंपनी ने बताया कि यह टीवी Flipkart पर टॉप तीन टीवी ब्रांड्स में शामिल हो गया है, जो भारत में इनोवेटिव और यूजर-फ्रेंडली एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस की बढ़ती मांग को दर्शाता है।

Dor TV की क्या है खासियत?
Dor TV एक सब्सक्रिप्शन-आधारित सर्विस है, जिसमें 43-इंच का 4K QLED डिस्प्ले दिया गया है। यह टीवी Dolby Sound के साथ आता है और यूजर्स को 24+ OTT प्लेटफॉर्म्स और 300 से अधिक चैनल्स का एक्सेस प्रदान करता है। यह टीवी उन यूजर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है, जो बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और ऑडियो अनुभव के साथ-साथ कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स का लाभ उठाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: खरीद लो....फोल्डेबल फोन हुआ ₹30,000 सस्ता, यहां से जल्द करें ऑर्डर

अब इस दिन शुरू होगी अगली सेल
कंपनी ने पुष्टि की है कि Dor TV की अगली सेल 8 दिसंबर 2024 को Flipkart पर लाइव होगी।

Streambox Media Dor TV: कीमत और सब्सक्रिप्शन प्लान
Dor TV के लिए सब्सक्रिप्शन की शुरुआत ₹799 प्रति माह से होती है। इसके साथ एक ₹10,799 का एक्टिवेशन शुल्क भी लिया जाता है, जिसमें पहला महीने का सब्सक्रिप्शन शामिलल होता है।

5379487