TECNO PHANTOM V Flip 2 Launch: TECNO ने भारतीय बाजार में अपना नया फोल्डेबल फोन- PHANTOM V Flip 2 लॉन्च किया है। यह फोन शानदार डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ आता है, जो इसे किफायती प्रीमियम सेगमेंट में एक बेहतरीन विकल्प बनाता है। आइए, इसकी खासियतों और कीमत पर एक नजर डालते हैं।
TECNO PHANTOM V Flip 2 के फीचर्स और स्पेसिफइकेशन्स
TECNO ने अपने PHANTOM V Flip 2 5G स्मार्टफोन में दमदार फीचर्स के साथ प्रीमियम डिजाइन पेश किया है। इसमें 6.9-इंच का FHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट करता है। इसका एक्सटर्नल डिस्प्ले 3.64-इंच का AMOLED पैनल है, जो स्मार्ट NFC टैग और 2,000+ ऐप्स को सपोर्ट करता है।
फोन में Dimensity 8020 6nm SoC प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज है। कैमरा सेटअप में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32MP का फ्रंट कैमरा शामिल है, जिसमें PDAF और बिल्ट-इन फ्लैश है। यह स्मार्टफोन HiOS आधारित Android 14 पर काम चलता है और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें: realme Neo7 के डिस्प्ले का खुलासा, मिलेगा शानदार गेमिंग और विजुअल अनुभव, जानें डिटेल
इसमें 4720mAh की बैटरी है, जो 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस का वजन 196 ग्राम है और इसे Travertine Green और Moondust Grey रंगों में लॉन्च किया गया है।इसके अलावा, फोन में Dolby Atmos और Hi-Res ऑडियो के साथ डुअल स्पीकर हैं, और TÜV ब्लू लाइट प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन भी मिलता है।
TECNO PHANTOM V Flip 2 की कीमत और उपलब्धता
PHANTOM V Flip 2 की कीमत 34,999 रुपए रखी गई है। यह फोन 13 दिसंबर से Amazon.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।