Logo
Tecno ने हाल ही में भारत में अपना सेकंड जनरेशन फोल्डेबल फोन, Tecno Phantom V Flip 2 लॉन्च किया। यह फोन बाजार में Samsung Galaxy Z Flip 6 को टक्कर देता है। नीचे दोनों फोन का कंपैरिजन दिया है।

Tecno Phantom V Flip 2 vs Samsung Galaxy Z Flip 6 Comparison: Tecno ने हाल ही में भारत में अपना सेकंड जनरेशन फोल्डेबल फोन, Tecno Phantom V Flip 2 लॉन्च किया। यह स्मार्टफोन क्लैमशेल-स्टाइल डिजाइन के साथ आता है और यह भारत में ₹40,000 से कम कीमत में लॉन्च होने वाला पहला फोल्डेबल फोन है।

Tecno का यह लेटेस्ट फ्लिप फोन अब Samsung Galaxy Z Flip 6 को टक्कर देता है, जिसे सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। यहां हम Tecno Phantom V Flip 2 और Samsung Galaxy Z Flip 6 के बीच Comparison बता रहे हैं, ताकि आप अपने लिए कोई एक बेस्ट ऑप्शन चुन सकें। आइए देखें... 

Tecno Phantom V Flip 2 vs Samsung Galaxy Z Flip 6: फीचर्स की तुलना

Tecno Phantom V Flip 2 vs Samsung Galaxy Z Flip 6: डिस्प्ले (Display)
Samsung Galaxy Z Flip 6 में 6.7 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 2640 x 1080 पिक्सल और डायनमिक रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके फ्रंट में 3.38 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 720 x 748 पिक्सल है।

वहीं Tecno Phantom V Flip 2 में थोड़ा बड़ा 6.9 इंच का AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2640 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन है। इसके साथ ही इसमें 3.64 इंच का AMOLED सेकेंडरी डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1056 x 1066 पिक्सल है।

ये भी पढ़े-ः Redmi A4 5G Vs Redmi 13C: 9 हजार से कम में कौन-सा फोन है बेस्ट? जानें दोनों में कौन ज्यादा बेहतर

Tecno Phantom V Flip 2 vs Samsung Galaxy Z Flip 6: प्रोसेसर, स्टोरेज कॉन्फिगरेशन और ऑपरेटिंग सिस्टम
Tecno Phantom V Flip 2 को MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट से लैस है, जो 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। यह Android 14 OS पर चलता है। वहीं दूसरी ओर, Samsung का Galaxy Z Flip 6 फोन Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। जिसमें 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फ्लिप फोन Android 14-बेस्ड One UI अपडेट पर चलता है।

Tecno Phantom V Flip 2 vs Samsung Galaxy Z Flip 6: कैमरा (Camera)
फोटोग्राफी के लिए Galaxy Z Flip 6 फोन में डुअल कैमरा सिस्टम मिलता है। जिसमें 50MP का मैन + 12MP सेकेंडरी कैमरा दिया है और सेल्फी के लिए फ्रंट में 10MP का कैमरा मिलता है। वहीं, Tecno Phantom V Flip 2 में थोड़ा बेहतर 50MP + 50MP का कैमरा सेटअप है और फ्रंट में 32MP कैमरा है।

ये भी पढ़ेः- Infinix ZERO 40 5G vs iQOO Z9s Pro 5G: मिडरेंज में कौन-सा स्मार्टफोन है बेस्ट, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सभी अंतर  

Tecno Phantom V Flip 2 vs Samsung Galaxy Z Flip 6: बैटरी (Battery)
Tecno Phantom V Flip 2 में 4720mAh की बैटरी है, जो 70W चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। वहीं, Samsung Galaxy Z Flip 6 में 4000mAh की बैटरी है।

Tecno Phantom V Flip 2 vs Samsung Galaxy Z Flip 6: कीमत और कलर ऑप्शन 
Tecno Phantom V Flip 2 की कीमत भारत में ₹34,999 है और यह Travertine Green और Moondust Grey रंगों में आता है। वहीं, Samsung Galaxy Z Flip 6 की कीमत ₹89,999 से शुरू होती है और यह Black, White, Peach, Blue, Mint और Silver रंगों में उपलब्ध है।

5379487