TECNO PHANTOM V Fold 2: TECNO ​​​​​​ने अपने प्रीमियम फोल्डेबल सेगमेंट में नया PHANTOM V Fold 2 भी लॉन्च किया है। यह फोन बड़ी डिस्प्ले, शक्तिशाली प्रोसेसर और प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है। कंपनी ने इस फोल्ड 2 के साथ TECNO PHANTOM V Flip 2 को भी लॉन्च किया है, जिसे हम पहले ही कवर कर चुके हैं। यहां हम TECNO PHANTOM V Fold 2 की कीमत और खासियतों के बारे में जानेंगे।

TECNO PHANTOM V Fold 2 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
PHANTOM V Fold 2 5G शानदार फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें 7.85-इंच का 2K+ LTPO AMOLED इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करता है। इसके अलावा, 6.42-इंच का FHD+ LTPO AMOLED एक्सटर्नल डिस्प्ले दिया गया है, जो शानदार विजुअल अनुभव प्रदान करता है।

फोन में MediaTek Dimensity 9000+ SoC का उपयोग किया गया है, जो 3.2GHz तक की प्रोसेसिंग पावर देता है। यह स्मार्टफोन 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसमें अतिरिक्त 12GB एक्सटेंडेड रैम की सुविधा है। इसमें 5750mAh की दमदार बैटरी है, जो 70W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: realme Neo7 के डिस्प्ले का खुलासा, मिलेगा शानदार गेमिंग और विजुअल अनुभव, जानें डिटेल

कैमरे की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 50MP का मेन कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ), 50MP का पोर्ट्रेट लेंस 2x ऑप्टिकल और 20x डिजिटल ज़ूम के साथ, और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। वहीं, फ्रंट में डुअल 32MP कैमरा दिया गया है। इस फोन में ऑडियो के लिए Dolby Atmos और Hi-Res ऑडियो का सपोर्ट मिलता है। डिवाइस का वजन 249 ग्राम है और यह Karst Green और Rippling Blue रंगों में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन HiOS आधारित Android 14 पर चलता है, जिसे Android 16 तक अपडेट मिलेगा। साथ ही 3 साल के सुरक्षा अपडेट्स भी मिलने की बात कही गई है।

TECNO PHANTOM V Fold 2: कीमत और उपलब्धता
TECNO PHANTOM V Fold 2 की कीमत 79,999 रुपए है, जो लॉन्च ऑफर के साथ है। यह फोन भी 13 दिसंबर से Amazon.in पर उपलब्ध होगा।