Tecno PHANTOM V Fold2 and V Flip2: टेक्नो ने अपने PHANTOM V2 सीरीज के स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। सितंबर में ग्लोबली पेश किए गए PHANTOM V Fold2 और V Flip2 के शानदार फीचर्स अब भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की प्रमुख फीचर्स को टीज किया है। तो आइए इसके बारे में सामने आए विवरण पर एक नजर डालते हैं।

टेक्नो PHANTOM V Fold2 के फीचर्स
PHANTOM V Fold2 5G को Karst Green और Rippling Blue रंगों में By LOEWE डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। स्पेसिफइकेशन की बात करें तो इसमें 6.42 इंच का FHD+ कवर स्क्रीन होगा। साथ ही इसमें 7.85 इंच का 2K+ इनर फोल्डेबल डिस्प्ले होगा। दोनों डिस्प्ले में LTPO OLED पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह डिवाइस MediaTek Dimensity 9000+ SoC द्वारा संचालित है, जिसमें 12GB रैम + 512GB स्टोरेज होगा।

कैमरा सेटअप
कैमरे के मोर्चे पर, इसमें 50MP मेन + 50MP अल्ट्रा वाइड रियर कैमरा होगा। इनर और आउटर स्क्रीन पर 32MP का फ्रंट कैमरा होगा। इस फोन को पावर देने वाला  5,750mAh बैटरी की बैटरी होगी, जो 70W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग  सपोर्ट करती है। हैंडसेट का वजन 249 ग्राम और मोटाई अनफोल्डेड होने पर 6.1mm है।

यह भी पढ़ें 29% की छूट के साथ खरीदें Noise Halo 2 वॉच; देखें फीचर्स 

Tecno PHANTOM V Flip2 के फीचर्स
PHANTOM V Flip2 5G को Travertine Green और Moondust Grey रंगों में पेश किया जाएगा। इसमें 6.9 इंच का FHD+ LTPO AMOLED इनर डिस्प्ले (120Hz) और 3.64 इंच का AMOLED आउटर स्क्रीन होगी। फोन MediaTek Dimensity 8020 SoC द्वारा संचालित होगा और इसमें 4,720mAh की बैटरी होगी, जो 70W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में 50MP का मेन और 50MP का अल्ट्रा वाइड रियर कैमरा होगा। इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा होगा। यह 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आएगा।

लॉन्च और उपलब्धता
इन स्मार्टफोन्स को दिसंबर 2024 के मध्य में भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद ये डिवाइसेज Amazon.in और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।