Tecno 22 नवंबर को ला रहा सस्ता फोन: मिलेगी 6GB रैम और 3 साल तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस, कीमत 10 हजार से कम

Tecno Pop 9 4G: टेक्नो भारत में 22 नवंबर को अपना नया फोन Pop 9 4G को लॉन्च करेगा। फोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 6GB रैम और मीडियाटेक G50 चिप से लैस है।;

Update:2024-11-20 12:33 IST
Tecno Pop 9 4G भारत में 22 नवंबर को लॉन्च होगा।Tecno Pop 9 4G launch in india on 22 nov
  • whatsapp icon

Tecno Pop 9 4G launch date confirmed: टेक्नो अपनी पॉप सीरीज़ में एक नया बजट फ्रेंडली फोन Tecno Pop 9 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। ब्रांड ने फोन की लॉन्चिंग से पहले ही कई मुख्य फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। अब, इस बीच कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट का भी ऐलान कर दिया है। यहांहम फोन की लॉन्च डेट और फीचर्स बता रहे हैं। आइए जानें...   

Tecno Pop 9 4G इस दिन होगा लॉन्च 
टेक्नो अपना नवीनतम स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में शुक्रवार 22 नवंबर को पेश करेगा। यह फोन भारत के पहले मीडियाटेक हैलो G50 प्रोसेसर से लैस होगा। कंपनी का दावा है कि यह किफायती कीमत में आने वाला फोन यूजर्स की सभी बेसिक जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगा।

अमेज़न माइक्रोसाइट ने आगे पुष्टि की है कि टेक्नो पॉप 9 4G तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा।। जिनमें ग्लिटरी व्हाइट, लाइम ग्रीन और स्टारट्रेल ब्लैक कलर शामलि है। टीज़र से पता चलता है कि टेक्नो पॉप 9 के 5G वर्ज़न की तरह ही, आने वाला 4G वेरिएंट कॉम्प्लीमेंट्री फ़ोन स्किन के साथ उपलब्ध होगा। आइए अब एक नजर फोन के फीचर्स भी डाल लेते हैं।

ये भी पढ़ेः- Samsung ला रहा सबसे पतला फोन: 200MP कैमरा और ALoP लेंस तकनीक से होगा लैस, जानें विशेषताएं  

Tecno Pop 9 4G के फीचर्स
कंपनी के अनुसार, स्मार्टफोन 6.67-इंच HD+ डायनामिक पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस भारत के पहले मीडियाटेक G50 प्रोसेसर पर आधारित है। इसमें 5000mAh की Li-Polymer बैटरी होगी, जो लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए बनाई गई है। कंपनी के अनुसार, यह 4G पर 840 घंटे का स्टैंडबाय, 32 घंटे तक का टॉकटाइम, 9.5 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 100 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देने में सक्षम होगा।

इसके अलावा यह 6GB तक डायनेमिक रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करने की पुष्टि करता है। टीज़र का दावा है कि हैंडसेट तीन साल तक लैग-फ्री परफॉरमेंस देगा। इसमें DTS-समर्थित डुअल स्टीरियो स्पीकर यूनिट और 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। फोन IR रिमोट कंट्रोल को सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़ेः- G-Shock लाया धांसू घड़ी: Apple के रेट्रो डिजाइन से मिलेगा अनलिमिटेड स्टाइल, गहरे पानी में भी कर सकेंगे उपयोग  

वाइब्रेंट स्टाइल के अलावा, POP 9 4G फोन IP54-रेटेड डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के साथ धाकड़ मजबूती प्रदान करता है। बता दें, ब्रांड ने इससे पहले POP 9 सीरीज का  5G फोन भी लॉन्च किया था। यह ब्रांड का स्मार्टफोन सेगमेंट का पहला फोन है जिसमें 48MP Sony AI कैमरा और NFC के साथ 5G कनेक्टिविटी है। साथ ही फोन में 4+ साल का लैग-फ्री एक्सपीरियंस सुविधा भी मिलती है। POP 9 5G अब सीमित समय के लिए 8,499 रुपये से शुरू होने वाली लॉन्च कीमत पर उपलब्ध है। इसलिए उम्मीग की जा रही है कि ब्रांड इस अपकमिंग 4जी मॉडल को भी इसी कीमत के लगभग पेश कर सकता है। 

Similar News