Logo
Tecno Pop 9 5G: टेक्नो ने Pop 9 5G फोन का नया 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पेश किया है। इसकी कीमत महज ₹10,999 रखी गई है।

Tecno Pop 9 5G: टेक्नो ने अपना धाकड़ बजट फोन Tecno Pop 9 5G को सितंबर 2024 में भारत में 4GB RAM और 64GB या 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया था। अब कंपनी ने इस फोन का नया वेरिएंट लॉन्च किया है जिसमें ज्यादा RAM है। नया वेरिएंट 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।

इसमें वर्चुअल RAM विस्तार फीचर भी है जो 12GB तक सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट है और इसमें 48MP का मुख्य कैमरा दिया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि Tecno Pop 9 का 4G वेरिएंट नवंबर 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था।

Tecno Pop 9 5G की कीमत और उपलब्धता
Tecno ने Pop 9 5G फोन के नए 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को भारत में ₹10,999 की कीमत पर बाजार में पेश किया है। इस नए वेरिएंट को ग्राहक 8 जनवरी 2025 से दोपहर 12 बजे के बाद Amazon और कंपनी की अधिकारिक स्टोर से खरीद सकते है। यह कीमत बैंक ऑफर्स के साथ है।

ये भी पढ़ेः- OnePlus 13: 24GB रैम और 100W चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानें कीमत

बेस 4GB + 64GB और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः ₹9,499 और ₹9,999 है। यह फोन Aurora Cloud, Azure Sky, और Midnight Shadow कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी फोन के साथ दो मुफ्त फोन स्किन्स भी देती है।

Tecno Pop 9 5G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Tecno Pop 9 5G में 6.67-इंच HD (720 x 1,600 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह फोन 6nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 SoC द्वारा संचालित है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज तक है। RAM को वर्चुअली 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Android 14 के साथ आता है।

ये भी पढ़ेः- CES 2025: गेमिंग की दुनिया में Nvidia का तहलका, लॉन्च किए पावरफुल Gaming Chips

48MP कैमरा और दमदार बैटरी 
कैमरा के लिहाज से, Tecno Pop 9 5G में 48MP Sony IMX582 सेंसर और LED फ्लैश यूनिट के साथ रियर कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट में ड्यूल स्पीकर हैं, जो Dolby Atmos सपोर्ट करते हैं, साथ ही इसमें एक इन्फ्रारेड (IR) ट्रांसमीटर भी है।

पावर के लिए टेक्नो पॉप 9 5G में आपको 5,000mAh की धांसू बैटरी मिलती है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह NFC सपोर्ट और IP54 रेटिंग (धूल और पानी से सुरक्षा) के साथ आता है। फोन का आकार 165 x 77 x 8 मिमी है और इसका वजन 189 ग्राम है।

5379487