TECNO POP 9 Launch: टेक्नो ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन TECNO POP 9 लॉन्च कर दिया है। यह फोन 4G कनेक्टिविटी और शानदार फीचर्स के साथ आता है। इसके पहले, कंपनी ने इस फोन का 5G वर्जन सितंबर में लॉन्च किया था। नया TECNO POP 9 स्मार्टफोन 6.67-इंच HD+ Dot-In डिस्प्ले, MediaTek Helio G50 SoC के साथ आता है। आइए इसकी कीमत और खासियतों के बारे में सबकुछ जानते हैं।

TECNO POP 9 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच HD+ Dot-In डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और डायनेमिक पोर्ट फीचर दिया गया है। यह भारत का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें MediaTek Helio G50 SoC का उपयोग किया गया है। फोन में 3GB रैम के साथ 3GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है, जो स्मूद और लैग-फ्री परफॉर्मेंस का वादा करता है। TECNO का दावा है कि यह फोन 3 साल तक लैग-फ्री अनुभव देगा।

कैमरा सेटअप और बैटरी
TECNO POP 9 में पीछे की तरफ 13MP का मेन कैमरा और ड्यूल LED फ्लैश है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है, जिसमें ड्यूल LED फ्लैश मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, बॉक्स में केवल 10W चार्जर दिया गया है।

डिजाइन और अन्य फीचर्स
फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP54 रेटिंग दी गई है। इसके अलावा, यह स्टीरियो स्पीकर्स और DTS ऑडियो के साथ आता है, जो बेहतरीन साउंड क्वालिटी प्रदान करता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IR सेंसर, और USB Type-C जैसे फीचर्स इसे और खास बनाते हैं।

TECNO POP 9 की कीमत और उपलब्धता
टेक्नो POP 9 तीन खूबसूरत कलर्स- ग्लिटरी व्हाइट, लाइम ग्रीन, और स्टारट्रेल ब्लैक में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 6,699 रुपए है, लेकिन 200 रुपए बैंक ऑफर के साथ इसे 6,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह फोन 26 नवंबर से Amazon.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।