Tecno Pova 6 5G जल्द होगा लॉन्च: बजट दाम में मिलेगा 108MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले; देखें डिटेल

Tecno Pova 6 5G Launched: टेक्नो अपना नया बजट फोन Tecno Pova 6 5G को लॉन्च करने के लिए तैयार है। फोन में 108MP कैमरा के साथ 120Hz डिस्प्ले होगी।;

Update:2025-02-10 16:58 IST
Tecno Pova 6 5G जल्द होगा लॉन्च: बजट दाम में मिलेगा 108MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले; देखें डिटेल।Tecno Pova 6 5G Launched soon with 108Mp camera and 120Hz display
  • whatsapp icon

Tecno Pova 6 5G Launched: चीनी टेक कंपनी टेक्नो अपना नया बजट फोन Tecno Pova 6 5G को लॉन्च करने के लिए तैयार है। ब्रांड ने पुष्टि की है वह इस अपकमिंग हैंडसेट को कोलंबिया देश के मार्केट में पेश करने जा रहा है, जो मिड-टियर स्पेक्स के साथ बजट कीमत पर फोक्स्ड है। टेक्नो ने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक टीजर शेयर करके दी है।

इस टीजर के अनुसार, फोन में 108MP प्राइमरी लेंस (3x ज़ूम) और ट्रिपल रियर कैमरों सेटअप होगा। साथ ही फोन में डायनेमिक पोर्ट 2.0 के साथ 120Hz डिस्प्ले है। इसके अलावा हैंडसेट में एक कस्टमाइज़ेबल नोटिफिकेशन इंटरफ़ेस - और 33W फ़ास्ट चार्जिंग राउंड-आउट हेडलाइन फ़ीचर हैं। 

ये भी पढ़े-ः Google Messages ला रहा नया फीचर: अब सीधे गूगल मैसेजेस से कर सकेंगे WhatsApp वीडियो कॉल!

Tecno Pova 6 5G के फीचर्स 
Tecno Pova 6 5G फोन में 8GB RAM (प्लस 8GB वर्चुअल एक्सपेंशन) और 256GB स्टोरेज शामिल है, जिसे FCC लिस्टिंग द्वारा पुष्टि की गई थी। पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। लीक हुए सर्टिफ़िकेशन से NFC सपोर्ट का भी पता चलता है। साथ ही फोन में  Android 14 बेस्ड सॉफ्टवेयर होगा, जो मीडियाटेक डाइमेंशन चिप पर चलेगा। टेक्नो ब्लैक और व्हाइट रंग विकल्प पेश करेगा, लेकिन अभी तक कीमत या लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है।

फोन में बेहतरीन कैमरा और दमदार बैटरी होगी। कैमरे के लिहाज से हैंडसेट में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इसमें 108MP प्राइमरी लेंस (3x ज़ूम) , सेकेंडरी कैमरा और एक फ्लैश लाइट सेंसर होगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन के सेकेंडरी कैमरा सेंसर का खुलासा नहीं किया है। फिलहाल फोन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक लॉन्चिंग का इंतजार करना बेहतर होगा। 

Similar News