Logo
Tecno Pova 6 Pro 5G Goes On Sale In India: टेक्नो ने 29 मार्च को भारत में Pova 6 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया, जो आज यानी 4 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। पहली सेल में 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh बैटरी से लैस इस फोन के साथ कई आकर्षक ऑफर्स मिल रहे हैं।

Tecno Pova 6 Pro 5G Goes On Sale In India: टेक्नो ने 29 मार्च को भारत में Pova 6 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया। अब, यह डिवाइस आज यानी 4 अप्रैल से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। पहली सेल में कंपनी की ओर से इस फोन के साथ कई आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। ऐसे में जो भी ग्राहक टेक्नो के इस फोन को खरीदना का इंतजार कर रहे थे वे अमेजन सहित अन्य जगहों से इस फोन को खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस आता है। यहां इसकी कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पूरी जानकारी है।

Tecno Pova 6 Pro 5G: भारत में कीमत, ऑफर
टेक्नो पोवा 6 प्रो 5जी दो वेरिएंट- 8GB + 256GB और 12GB + 256GB में आता है, जिनकी कीमत क्रमशः 19,999 रुपए और 21,999 रुपए है। जहां तक बात ऑफर्स की है तो ग्राहक बैंक कार्ड लेनदेन के माध्यम से 2,000 रुपए तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, Tecno POVA 6 Pro खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से 4,999 रुपए की Tecno Speaker S2 फ्री में दिया जा रहा है। हैंडसेट को मेटियोराइट ग्रे और कॉमेट ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन में Amazon और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Tecno Pova 6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
टेक्नो पोवा 6 प्रो 5जी में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले है जो FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर है। हुड के तहत, पोवा 6 प्रो 5G में डाइमेंशन 7020 चिपसेट है, जिसे 12GB तक रैम, 12GB तक वर्चुअल रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ेंः मार्केट में सबकी बोलती बंद करने आ रहा Realme का नया पावरफुल फोन,16GB रैम के साथ गीकबेंच हुआ लिस्ट

फोन को पावर देने वाली 6,000mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जो 70W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी दावा करती है कि यह चार्जर हैंडसेट को केवल 19 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ेंः 6,000mAh बैटरी, 108MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ ऑनर का नया 5G Smartphone, जानें खासियतें

जहां तक बात कैमरे की है, तो आपको इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। जबकि, डिवाइस के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का कैमरा और एक AI लेंस है।

यह भी पढ़ेंः OnePlus Nord CE 4 5G की सेल शुरू, स्मार्टफोन के साथ Nord buds 2r फ्री, जल्द करें ऑर्डर

अन्य खासियतों में डिवाइस 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग, नौ मोड के साथ एक एलईडी लाइटिंग सिस्टम और एक IP53-रेटेड चेसिस के साथ आता है। अंत में, हैंडसेट एंड्रॉयड 14 के साथ प्रीलोडेड आता है, जिसके टॉप पर HiOS 14 की एक परत है।

jindal steel jindal logo
5379487