Tecno Pova 7 Series: भारत में जल्द हो सकती है एंट्री, LED लाइटिंग के साथ जबरदस्त डिजाइन

Tecno Pova 7 Series: टेक्नो ने अपनी नई Pova 7 सीरीज को लेकर एक टीजर जारी किया है, जिसमें स्मार्टफोन का फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिला है। हालांकि, Tecno ने आधिकारिक रूप से फोन का नाम कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन लीक्स और टीजर से इसे Pova 7 सीरीज का हिस्सा माना जा रहा है।
Tecno Pova 7 सीरीज का डिजाइन और फीचर्स
- ट्रायएंगल शेप वाला कैमरा मॉड्यूल- LED लाइटिंग के साथ
- ट्रिपल-कैमरा सेटअप- बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए
- बॉक्सी फ्रेम और राउंडेड एजेस- आरामदायक ग्रिप के लिए
- Pova 6 सीरीज से बड़ा अपग्रेड- नए गेमिंग फीचर्स की उम्मीद
टीजर से पता चला है कि फोन में ट्रायएंगल-शेप वाला कैमरा मॉड्यूल और LED लाइटिंग दी गई है, जो इसे गेमिंग लुक देता है। बॉक्सी फ्रेम और राउंडेड किनारे इसे पकड़ने में आरामदायक बनाएंगे।
Pova 6 सीरीज से होगा बड़ा अपग्रेड?
टेक्नो की पिछली Pova 6 सीरीज ने काफी अपग्रेडेड डिजाइन और RGB LED लाइटिंग (Arc Interface) के साथ गेमिंग लवर्स को आकर्षित किया था। इस बार Pova 7 सीरीज में और भी एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है।
Tecno Pova 6 लाइनअप में Pova 6, Pova 6 Neo, Pova 6 Neo 5G और Pova 6 Pro मॉडल पेश किए गए थे। लेकिन Pova 7 सीरीज में "Neo" मॉडल न होने की संभावना जताई जा रही है। लीक्स के अनुसार, Pova 7 सीरीज में कई मॉडल्स लॉन्च हो सकते हैं, जिनमें Pova 7 (LJ6), Pova 7 5G (LJ7), Pova 7 Pro 5G (LJ8), Pova 7 Curve 5G (LJ8k) और Pova 7 Pro+ 5G (LJ9) शामिल हो सकते हैं।
ये सभी मॉडल अलग-अलग सेगमेंट के यूजर्स के लिए डिजाइन किए जाएंगे। Tecno जल्द ही इसके स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डेट का खुलासा कर सकता है।
भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च
अगर टीजर और लीक्स पर भरोसा किया जाए, तो Tecno Pova 7 सीरीज कुछ ही दिनों में भारत में डेब्यू कर सकती है। कंपनी इस बार भी शानदार गेमिंग परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ पर फोकस कर सकती है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS