TECNO POVA 7 Launch date: टेक्नो ने अपनी नई POVA 7 सीरीज के भारत में लॉन्च की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने एक टीजर वीडियो जारी करते हुए लिखा "एक सपना सच होने वाला है", जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह POVA 6 सीरीज का सक्सेसर होगा।
TECNO POVA 7 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
- डिजाइन: टीजर में दिखाए गए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप और ऑरेंज एक्सेंट वाला साइड फ्रेम दिख रहा है, जो युवाओं को टारगेट करता हुआ लगता है।
- LED लाइट स्ट्रिप: रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन के पिछले हिस्से में कैमरा डेको के आसपास LED लाइट हो सकती है।
- हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले: POVA सीरीज की तरह इसमें भी 120Hz+ रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है।
- लंबी बैटरी लाइफ: TECNO के पिछले मॉडल्स की तरह इसमें भी 6000mAh+ बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की उम्मीद है।
- 5G सपोर्ट: POVA 7 5G, POVA 7 Pro 5G और POVA 7 Pro+ 5G वेरिएंट्स लॉन्च हो सकते हैं।
भारत में लॉन्च डेट और कीमत
TECNO ने अभी तक ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह सीरीज अप्रैल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है। कीमत की बात करें तो POVA 6 सीरीज की तर्ज पर POVA 7 सीरीज की कीमत ₹12,000 से ₹20,000 के बीच होने की उम्मीद है।