Tecno Spark 20: टेक्नो ने हाल ही में अपने स्पार्क 20 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था, जो आज (2 फरवरी) से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। ग्राहक इसे ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजनके माध्यम से ऑडर कर सकते हैं। फोन की शुरुआती कीमत 10,499 रुपये है। हालांकि, लिमिटेड टाइम के लिए डिवाइस पर 1000 रुपये की बैंक छूट मिल रही है, जिसके कारण डिवाइस की शुरुआती कीमत घटकर मात्र 9,499 रुपये रह जाएगी।
कंपनी फोन के साथ 23 OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। यानी आपको इस सस्ते डिवाइस में एक साथ ढ़ेर सारी सुविधाएं दी जा रही है। इसमें 8GB तक रैम, 256GB तक स्टोरेज के साथ दमदार कैमरा और पावरफुल बैटरी है। चलिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।
Tecno Spark 20: कीमत, लॉन्च ऑफर और उपलब्धता
टेक्नो ने स्पार्क 20 को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसमें 8+128GB और 8+256GB मॉडल शामिल है, जिनकी कीमत क्रमशः ₹10499 और ₹11499 है। हालांकि, कंपनी की ओर से दोनों मॉडल पर लॉन्च ऑफर के तहत 1,000 रुपये तक की बैंक छूट दे रही है। ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड से भुगतान करके इस धांसू फोन को 9,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर अपना बना सकते हैं।
The final countdown begins for #TheUncompromised 🕛
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) February 1, 2024
Sale of #TECNOSpark20 starts tomorrow at 12 AM IST at ₹10,499 on @amazonIN.
Get seamless streaming of 23 OTTs worth ₹5,604 free on @ottplayapp.
Get Notified: https://t.co/atAvCTQeJt#TECNOSmartphones pic.twitter.com/aSEVECRDtR
यह डिवाइस उन लोगों के लिए और भी खास हो सकता है जो सिनेमा, वेब सीरीज, सीरियल सहित अन्य टीवी शो देखना पसंद करते हैं। क्योंकि, कंपनी इस फोन के साथ 23 OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है, जिनकी कीमत ₹5,604 है। टेक्नो ने इस फोन को Gravity Black, Cyber White, Magic Skin Blue और Neon Gold कलर ऑप्शन में पेश किया है।
Tecno Spark 20: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है, जो 720x1612 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 480 nits Max. ब्राइटनेस ऑफर करता है। यह Panda Screen प्रोटेक्शन के साथ आता है। कैमरे के लिए इसमें 50MP+AI लेंस डुअल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ेंः लॉन्च से पहले Google Play कंसोल पर लिस्ट हुआ टेक्नो का धाकड़ Smartphone, स्पेसिफिकेशन का खुलासा
डिवाइस 8GB तक रैम और 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है, जिसका मतलब है कि इस फोन के रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 128GB और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। कंपनी इस फोन में 18W Flash चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी देती है, जिसे लेकर दावा है कि यह 43 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है। जबकि, इसकी 34 दिन से भी अधिक का स्टैंडबाय कैपेसिटी है।
टेक्नो स्पार्क 20 एंड्रॉयड 13 पर आधारित HiOS 13.5 पर काम करता है और इसमें Helio G85 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। अंत में आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह एक 4G डिवाइस है।