Logo

Tecno Spark 30C 5G: Tecno ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का 8GB वेरिएंट लॉन्च किया गया है, जो उन खरीदारों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है, जो ज्यादा खर्च किए बिना स्मार्टफोन के सभी फीचर्स चाहते हैं। यह फोन आकर्षक डिजाइन और मजबूत प्रदर्शन का वादा करता है। आइए जानते हैं इस डिवाइस की कीमत और प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

Tecno Spark 30C 5G: कीमत और उपलब्धता
Tecno Spark 30C 5G का 8GB वेरिएंट 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह 21 जनवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। डिवाइस को रिटेल स्टोर्स और Flipkart पर खरीदा जा सकता है। यह फोन तीन रंगों में उपलब्ध होगा, जिनमें मिडनाइट शैडो, अजूर स्काई और ऑरोरा क्लाउड शामिल हैं।

ये भी पढ़े-ः Realme 14 Pro vs Poco X7 का मुकाबला: ₹25000 के बजट में कौन है सबसे बेहतरीन? देखें कंपैरिजन

Tecno Spark 30C 5G: प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Tecno Spark 30C में दिलचस्प स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। यह D6300 5G प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 8GB तक RAM (16GB एक्सटेंडेड) है। यह केवल 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। 5G कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 10 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है।

कैमरा के मामले में, Tecno Spark 30C में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 82 कैमरा दिया गया है।