Logo
TECNO Spark 30C 5G date: टेक्नो 8 अक्टूबर को भारत में नए स्पार्क 30सी 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। यह डिवाइस 48MP सोनी सेंसर और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आएगा।

TECNO Spark 30C 5G date: टेक्नो ने पिछले सप्ताह स्पार्क 30 सीरीज को पेश किया था। अब, ब्रांड इस लाइनअप में एक और नया डिवाइस जोड़ने वाला है। कंपनी ने कहा है कि वह 8 अक्टूबर को भारत में टेक्नो स्पार्क 30सी 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। टेक्नो ने इस अपकमिंग डिावाइस की टैग लाइन, "Crazily Reliable" रखी है।

TECNO Spark 30C 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 6.67 इंच की HD+ 120Hz स्क्रीन होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 5G SoC द्वारा संचालित होगा, जिसे 4GB रैम के साथ 4GB तक वर्चुअल रैम, 64GB / 128GB स्टोरेज के जोड़ा जाएगा। कंपनी ने इसमें 48MP सोनी सेंसर देने की भी पुष्टि की है।

इसके अलावा, TECNO Spark 30C 5G IP54 रेटिंग, डुअल LED फ्लैश के साथ 8MP फ्रंट कैमरा, स्टीरियो स्पीकर और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा। अन्य स्पेक्स का खुलासा आने वाले दिनों में हो सकते हैं।

TECNO Spark 30C 5G की संभावित कीमत
टेक्नो Spark 30C 5G के अधिकांश स्पेसिफिकेशन हाल ही में लॉन्च हुए TECNO POP 9 5G के समान हैं। इसलिए संभावना है कि Spark 30C 5G भी 10,000 रुपए की प्राइस रेंज में लॉन्च हो सकता है।

यह भी पढ़ें: iPhone 15 Pro Max को ₹70,000 से कम में खरीदने का मौका, देखें Offer

Tecno Pova 6 Neo को सस्ते में खरीदें
फ्लिपकार्ट पर चल रही है बिग बिलियन डेज सेल में कई स्मार्टफोन्स बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। इसी तरह फ्लिपकार्ट सेल में टेक्नो का पावरफुल Tecno Pova 6 Neo स्मार्टफोन भी सस्ते में लिस्टेड है। यह डिवाइस इस समय 18% की सीधी छूट के बाद महज ₹12,999 में मिल रहा है। जबकि इसकी असल कीमत ₹15,999 है। इसके अलावा, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर ₹1,250 तक की छूट मिल सकती है। फ्लिपकार्ट इस फोन को मात्र ₹458/महीने की शुरुआती EMI पर भी खरीदने का मौका दे रहा है।

jindal steel jindal logo
5379487