Xiaomi 4K Dolby Vision Series Smart Google TV available huge discount: क्या आप कोई बड़ी स्क्रीन साइज वाली स्मार्ट टीवी को लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर चल रही डिस्काउंट डेज सेल में Xiaomi 4K Dolby Vision Series Smart Google TV को धांसू डिस्कांट के साथ लिस्ट किया गया है। ये टीवी 4K Ultra HD डिस्प्ले और 30 वॉट आउटपुट साउंड के साथ आती हैं। यहां हम आपको इस टीवी की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं। 

Xiaomi 4K Dolby Vision Series Smart Google TV  की कीमत 
शाओमी की यह स्मार्ट टीवी इस समय अमेजन इंडिया पर 27 प्रतिशत की भारी-भरकम छूट के साथ मिल रही हैं। इस टीवी की एमआरपी 44,999 रुपए है लेकिन आप इसेकेवल 32,999 रुपए में खरीद सकते हैं। ये 50 इंच के बड़े स्क्रीन साइज में आती हैं।

इतना ही टीवी को यदि आप ICICI Bank Credit Card से खऱीदते हैं, तो आपको 2500 रुपए का अलग से एडिशनल डिस्काउंट भी मिल जाता है। इसके अलावा आपको टीवी पर 1600 रुपए की मंथली नो कोस्ट ईएमआई पर खरीदने का मौका भी मिल रहा है। यह टीवी 1 साल की वारंटी के साथ आती हैं। चलिए अब इस टीवी के स्पेसिफिकेशन पर भी एक नजर डाल लेते हैं।

Xiaomi 4K Dolby Vision Series Smart Google TV के स्पेसिफिकेशन 
शाओमी का यह टीवी  4K Ultra HD डिस्प्ले के साथ आती हैं, जिसे 3840 x 2160 पिक्सल Resolution, 60 Hertz रिफ्रेश रेट और 178 degrees Viewing angle के साथ जोड़ा गया है। टीवी में बेहतर साउंड क्लालिटी के लिए 30 Watts Output साउंड,  Dolby Audio मिलता है। साथ ही टीवी में कनेक्टिवी के लिए भी ढेरों ऑप्शन मिलते हैं। इनमें Dual Band Wi-Fi, 3 HDMI, 2 USB ports, Optical port, AV port, Ethernet port, 3.5 mm jack और Bluetooth 5.0 शामिल है। 

इसके अलावा टीवी में Google TV, Built-In WiFi, Chromecast built-in जैसे खास फीचर्स भी मिलते हैं। टीवी में 2GB RAM और 8GB ROM मिलती हैं।  यह  Netflix, Prime Video, YouTube, Zee5, etc., MEMC Engine , eARC (Dolby Atmos Pass-through), ALLM (Auto Low Latency Mode), and Google Assistant Operation को सपोर्ट करती है। टीवी में 4K Dolby Vision, HDR 10 , HLG, Reality Flow MEMC, Vivid Picture Engine, Wide Colour Gamut- DCI-P3 94% (typ) जैसे कुछ स्पेशल फीचर भी मिलते हैं। 

ये भी पढ़े-ः Redmi 13C फोन ₹5500 हुआ सस्ता: 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा 50MP AI Triple कैमरा; जानें फीचर