Top 25 Week Password: दुनियाभर में ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले में जोरदार तेजी आई है। लोगों को स्कैमर मिनटों में लाखों का चूना लगा देते हैं। इसके बावजूद लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं और अपने मोबाइल फोन के साथ के साथ-साथ अलग-अलग अकाउंट का पासवर्ड बेहद ही समान रखते हैं। एक रिपोर्ट में कुछ ऐसे पासवर्ड के बारे में बताया गया है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं। यही वजह है कि ऑनलाइन स्कैमर लोगों को आसानी से ठगी का शिकार बनाने में कामयाब होते हैं।
नॉर्डपास (Nordpass) के एक अध्ययन से पता चला है कि "123456" दुनिया का सबसे खराब पासवर्ड है। रिपोर्ट में टॉप 25 सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले पासवर्ड पर प्रकाश डाला गया , जो सिक्योरिटी के लिहाज से खतरनाक हैं। स्कैमर इन पासवर्ड का इस्तेमाल करके ऑनलाइन स्कैम जैसी घटनाओं का अंजाम देते हैं।
TOP 25 सबसे आम पासवर्ड
123455, admin, 12345678, 1238456789, 1234, 12345, password, 123, Aa123456, 12345678901, UNKNOWN, 1234567, 123123, 111111, Password, 12345678910, 000000, admin123, ********, user, 1111, P@ssw0rd, root, 654321, qwerty
पासवर्ड सेट करते समय इन बातों का रखें ध्यान
आप जब भी अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड सेट करें तो एक मजबूत पासवर्ड का चुनाव करें। ऐसे में कम से कम आप 20 अक्षरों का पासवर्ड बनाने का कोशिश करें। इसमें लेटर, नंबर, स्पेशल सिंबल का इस्तेमाल करें। इस समय आप लेटर को स्मॉल और कैपिटल दोनों में दर्ज करें। जन्मदिन, नाम, मोबाइल नंबर या सामान्य शब्दों का इस्तेमाल पासवर्ड के लिए न करें। मजबूत पासवर्ड बनाने से आपके साथ स्कैमर्स ठगी नहीं कर सकेंगे।
इसके अलावा यूजर्स को इन बातों का भी ध्यान रखना होगा कि वे किसी अनजान व्यक्ति के सिस्टम में अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लॉग इन न करें। साथ ही अपने अकाउंट का पासवर्ड किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साझा न करें।