Top-4 smartphone under 10000: क्या आप 10 हजार से कम कीमत में भरपूर फीचर वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो चिंता की बात नहीं। आज हम यहां आपको आपके बजट अनुकूल कीमत वाले स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं। लिस्ट में पोको, रेडमी, टेक्नों और इनफिनिक्स जैसे ब्रांड के फोन शामिल है।

ये बजट-फ्रेंडली डिवाइस शानदार डिस्प्ले, सॉलिड परफॉरमेंस और भरोसेमंद बैटरी लाइफ़ प्रदान करते हैं। आइए ₹10,000 से कम कीमत वाले बेहतरीन स्मार्टफोन पर नज़र डालें और जानें कि आपकी ज़रूरतों के हिसाब से कौन सा स्मार्टफोन सबसे बेहतर है।

10 हजार से कम कीमत वाले टॉप-4 स्मार्टफोन 

POCO M6 Pro
पोको के इस फोन की कीमत ₹9500 है। Xiaomi Poco M6 Pro में ग्लास फ्रंट और बैक के साथ एक स्लीक डिज़ाइन, एक मज़बूत प्लास्टिक फ्रेम है, और यह IP53 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस प्रदान करता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.79-इंच IPS LCD डिस्प्ले है। MIUI 14 के साथ Android 13 पर चलने वाला यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसमें Adreno 613 GPU है। स्टोरेज 64GB से 256GB तक है और 8GB तक रैम है, जिसे साझा माइक्रोएसडी स्लॉट के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ेः- Oppo K12x की सेल शुरू: 8GB रैम और वॉटरप्रूफ फीचर वाले फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट; देखें कीमत-ऑफर 

डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50 MP का मुख्य सेंसर और 2 MP का डेप्थ सेंसर शामिल है, जबकि फ्रंट कैमरा 8 MP का शूटर है। ऑडियो फीचर्स में 3.5mm जैक और 24-बिट/192kHz हाई-रेज़ ऑडियो शामिल हैं। डिवाइस 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी से लैस है।

Redmi 13C 4G
Redmi 13C 4G में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर है जिसमें Arm Mali-G52 MC2 GPU है, जो रोज़मर्रा के कामों के लिए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। यह कई स्टोरेज और RAM कॉन्फ़िगरेशन प्रदान करता है: 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB। 6.74 इंच के डॉट ड्रॉप डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 90Hz तक है।

डिवाइस Android 13 पर आधारित MIUI 14 पर चलता है। इसमें 50MP का मुख्य रियर कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है, जो 1080p वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। 5000mAh की बैटरी USB टाइप-C के ज़रिए 18W PD चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साइड फ़िंगरप्रिंट सेंसर और AI फ़ेस अनलॉक से सुरक्षा को बढ़ाया गया है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट, माइक्रोएसडी एक्सपेंशन, NFC और ब्लूटूथ 5.3 भी शामिल हैं। इसीक शुरुआती कीमत ₹7,698 रुपए है। 

ये भी पढ़ेः- Honor Magic 6 Pro भारत में लॉन्च: तीन 50MP कैमरा के साथ मिलेगा 80W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट; देखें फीचर 

TECNO Spark 20 C
टेक्नो स्पार्क 20 सी में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक ऑक्टा-कोर 2.2 GHz कॉर्टेक्स-A53 CPU द्वारा संचालित है। डिवाइस 4GB या 8GB RAM के साथ 128GB और 4GB RAM के साथ 256GB के कॉन्फ़िगरेशन के साथ पर्याप्त स्टोरेज विकल्प प्रदान करता है, जिसे माइक्रोएसडीएक्ससी के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत ₹7,999 रुपए है। 

मुख्य कैमरा सेटअप में 50 MP वाइड लेंस और 0.08 MP सहायक लेंस शामिल हैं, जो डुअल-एलईडी फ्लैश और HDR द्वारा समर्थित है, जो 1080p वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। 8 MP सेल्फी कैमरा में भी डुअल-एलईडी फ्लैश है। अतिरिक्त सुविधाओं में स्टीरियो स्पीकर, 3.5 मिमी जैक, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 18W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी शामिल हैं।

ये भी पढ़ेः- POCO C75 की जल्द होगी एंट्री: MediaTek Helio G81 प्रोसेसर के साथ GSMA डेटाबेस पर हुआ स्पॉट; देखें फीचर 

Infinix Smart 8 HD
Infinix Smart 8 HD में 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले है। ऑक्टा-कोर CPU और Mali-G57 MP1 GPU के साथ Unisoc T606 चिपसेट द्वारा संचालित, यह XOS 13 के साथ Android 13 पर चलता है। डिवाइस 64GB की इंटरनल स्टोरेज और 3GB RAM प्रदान करता है, जिसे एक समर्पित microSDXC स्लॉट के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत ₹6,999 है। 

मुख्य कैमरे में 0.08 MP सहायक लेंस के साथ 13 MP वाइड लेंस शामिल है, जो रिंग-LED फ़्लैश, HDR और पैनोरमा द्वारा समर्थित है, जो 1080p वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर वाला 8 MP है। अतिरिक्त सुविधाओं में साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं। डिवाइस में 5000 mAh की बैटरी है, जो 10W वायर्ड चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।