Best cooler: देशभर में गर्मी का असर बढ़ गया है। ऐसे में घर या ऑफिस को ठंडा रखने के लिए कूलर खरीदना एक जरूरी काम बन जाता है। लेकिन बाजार में कूलर के ढेरों ऑप्शन्स उपलब्ध है। इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर- टावर कूलर लें या विंडो कूलर? दोनों के अपने फायदे हैं, लेकिन आपकी जरूरत के हिसाब से कौन-सा कूलर सबसे बेस्ट रहेगा, ये जानना बेहद जरूरी है। यहां हम आपको बताएंगे वो 5 अहम बातें, जिन्हें जानने के बाद आप सही कूलर चुनने में कोई गलती नहीं करेंगे। आइए इनके बारें में विस्तार से जानते हैं।
1. रूम साइज और कूलिंग कैपेसिटी: टावर कूलर छोटे और मध्यम आकार के कमरों (150-300 वर्ग फुट) के लिए आदर्श हैं, क्योंकि ये हल्के और पोर्टेबल होते हैं। हालांकि इनकी हवा की स्पीड कम होती है लेकिन यह स्पेस सेविंग होते हैं। वहीं, विंडो कूलर नॉर्मल से बड़े कमरों (300 वर्ग फुट तक) के लिए उपयुक्त हैं, क्योंकि इनमें बड़ी फैन और वाटर टैंक कैपेसिटी होती है।
2. स्पेस और पोर्टेबिलिटी: टावर कूलर स्लिम डिज़ाइन और व्हील्स के साथ आते हैं। इनको कहीं भी रखा जा सकता है और इन्हें कहीं लगाने की जरूरत नहीं होती। जबकि विंडो कूलर को खिड़की में फिक्स करना पड़ता है, जिसके लिए उचित जगह और सेटअप चाहिए। अगर आपके पास खिड़की की सुविधा नहीं है, तो टावर कूलर बेहतर है।
3. कूलिंग एफिशिएंसी : टावर कूलर डेकोरेटिव और मॉडर्न लुक देते हैं, लेकिन कूलिंग थोड़ी कम होती है। इनमें आमतौर पर 15-30 लीटर का टैंक होता है, जो छोटे कमरों के लिए पर्याप्त है। दूसरी ओर, विंडो कूल ज़्यादा पावरफुल होते हैं और तेज़ी से कमरे को ठंडा करते हैं। इनमें सामान्य तौर पर में 30-60 लीटर का टैंक होता है, जो लंबे समय तक कूलिंग देता है।
ये भी पढ़े-ः पोर्टेबल, स्प्लिट या विंडो AC?: कौन सा Air Conditioner है आपके लिए सबसे बेस्ट? यहां जानें पूरी डिटेल
4. नॉइज़ लेवल: टावर कूलर कम शोर करते हैं, जो रात में सोने के लिए बेहतर है। विंडो कूलर की मोटर थोड़ा अधिक शोर कर सकती है। खरीदने से पहले अधिकतम फैन स्पीड के चलते समय नॉइज लेवल की जांच जरूर करें।
5. बजट और बिजली खर्च
बाजार में दोनों ही कूलर के अलग-अलग बजट ऑप्शन के साथ मौजूद है। लेकिन विंडो कूलर थोड़े सस्ते होते हैं लेकिन बिजली थोड़ा ज़्यादा खा सकते हैं। जबकि टावर कूलर थोड़ा महंगे हो सकते हैं, लेकिन कई बार इन्वर्टर कम्पैटिबल होते हैं और बिजली कम खर्च करते हैं।
टावर या विंडो कूलर किसे चुने?
अगर आपका कमरा छोटा है और पोर्टेबिलिटी चाहते हैं, तो टावर कूलर चुनें। जबकि बड़े कमरों और शक्तिशाली कूलिंग के लिए विंडो कूलर बेहतर है। आखिरी में आप अपनी जरूरत, बजट और जगह के आधार पर किसी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं।