Logo

Truke Buds Aura and Buds Elite: उभरता हुआ ऑडियो ब्रांड ट्रूक भारत में अपने पैर जमाने के लिए सस्ते दाम में शानदार डिवाइस लेकर आ रहा है। कंपनी ने पिछले महीने ही Truke Buds Echo को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने भारत में दो नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स, Buds Aura और Buds Elite, को Affordable सेगमेंट में लॉन्च किए हैं।

यह लॉन्च बजट-फ्रेंडली कंज्यूमर्स के लिए प्रीमियम ऑडियो फीचर्स देने का वादा करते है, जो संगीत प्रेमियों और गेमर्स दोनों को आकर्षित करेगा। खास बात है कि इन बड्स की शुरुआती कीमत मात्र 799 रुपए है, जिसमें यूजर्स को पूरे 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। आइए अब इन लेटेस्ट ईयरबड्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़े-ः Flipkart Big Saving Days सेल शुरू: iPhone 16e समेत Apple के कई मॉडल्स पर मिल रही है बड़ी छूट!  

Truke Buds Aura और Buds Elite के प्रमुख फीचर्स
Truke Buds Aura 13mm टाइटेनियम ड्राइवर्स के साथ आता है। जबकि Buds Elite में 10mm ड्राइवर्स होते हैं जो बैलेंस्ड ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। दोनों ईयरबड्स संगीत प्रेमियों और गेमर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं, जो 40ms के अल्ट्रा-लो लैटेंसी के साथ सहज ऑडियो सिंक्रोनाइजेशन का आनंद ले सकते हैं।

बैटरी लाइफ की बात करें तो Buds Aura 70 घंटे की प्लेबैक टाइम के साथ आगे बढ़ता है, जिससे बिना रुकावट के संगीत और कॉल्स का आनंद लिया जा सकता है। इसके अलावा, इसकी फास्ट-चार्जिंग फीचर से केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे की प्लेबैक मिलती है। Buds Elite भी एक अधिक कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में है, और इसमें भी लंबे समय तक सुनने के लिए बैटरी परफॉर्मेंस का दावा किया गया है।

ये भी पढ़े-ः PUBG Mobile 3.7 अपडेट: नए Golden Dynasty मोड के साथ मिलेंगे कई रोमांचक फीचर्स, जानें कैसे करें डाउनलोड  

दोनों ईयरबड्स में Bluetooth 5.4 तकनीक है, जिससे वन-स्टेप पेयरिंग संभव है, और दोनों प्रीमियम फिनिश में आते हैं—Buds Aura में एक स्लीक पर्ल-लाइक डिज़ाइन है और Buds Elite में एक मैट फिनिश और फ्रंट-फेसिंग चार्जिंग इंडिकेटर्स हैं। Buds Elite में IPX5 रेटिंग भी है, जिससे यह पसीने और छींटों से बचा रहता है, जो वर्कआउट्स और बाहरी गतिविधियों के लिए आदर्श है। यह ड्यूल माइक्रोफोन और PureVoice ENC तकनीक से भी लैस है, जो शोर-शराबे वाले वातावरण में भी स्पष्ट कॉल क्वालिटी सुनिश्चित करता है।

Truke Buds Aura, Buds Elite की कीमत और उपलब्धता
Truke Buds Aura को स्पेशल लॉन्च प्राइस Rs 899 में उपलब्ध कराया गया है और यह अब खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं, Buds Elite की कीमत Rs 799 है और यह 12 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। दोनों ईयरबड्स को Amazon, Flipkart और Truke की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।