Logo
टेक ब्रांड रियलमी और मोटोरोला ने हाल ही में अपने नए 5जी स्मार्टफोन Realme 13+ 5G और Moto G55 5G को पेश किया है। ये दोनों ही फोन लगभग समान कीमत पर आते हैं लेकिन इनकी बैटरी और डिस्प्ले में बड़ा अंतर हैं।

Realme 13+ 5G VS Moto G55 5G: रियलमी और मोटोरोला दोनों ही टेक बाजार में काफी पॉपुलर ब्रांड है। दोनों ही ब्रांड समय-समय पर एक से बढ़कर एक धांसू फोन को रिलीज करते हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए रियलमी में अपना Realme 13+ 5G फोन को हाल ही में लॉन्च किया है।

दूसरी ओर मोटोरोला ने भी मार्केट में अपना नया फ्लैगशिप फोन Moto G55 5G को पेश किया है। इन दोनों फोन को आपस में कड़ी टक्कर मिल रही हैं। क्योंकि दोनों की कीमतें लगभग समान है लेकिन फीचर्स में बढ़ा अंतर है। इसलिए आज हम यहां इन दोनों फोन का कंपैरिजन कर रहे हैं ताकि आप अपने लिए किसी एक फोन चुन सकें। आइए जानते हैं कौन-सा फोन अधिक पावरफुल हैं...  

Realme 13+ 5G VS Moto G55 5G: डिस्प्ले 
रियलमी का न्यूली लॉन्च फोन 3 स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 6.67 इंच की फुली एचडी ऑमलिड डिस्प्ले है, जिसे 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ जोड़ा गया है। इस फोन की खासियत है कि ये रेन वॉटर स्मार्ट टच डिस्प्ले के साथ है। इसका मतलब है कि आप इस फोन को गीले हाथों से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरी ओर Moto G55 5G फोन में में 6.5-इंच का IPS LCD पैनल डिस्प्ले है, जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट देता है।

ये भी पढ़ेः- 12GB रैम, OLED AI डिस्प्ले वाले हेवी गेमिंग 5G फोन लॉन्च; देखें कीमत

Realme 13+ 5G VS Moto G55 5G: प्रोसेसर 
Moto G55 5G फोन के हुड के नीचे डाइमेंशन 7025 प्रोसेसर है, जिसमें Hello UI फ्लेवर्ड Android 14 के साथ प्रीलोडेड आता है। वहीं Realme 13+ 5G फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 इनर्जी 4nm माली G615 MC2 प्रोससर है, जो Android 14 बेस्ड realme  UI 5 पर रन करता है। 

Realme 13+ 5G VS Moto G55 5G: बैटरी 
Realme 13+ 5G फोन में पावर के लिए 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000एमएच की बड़ी बैटरी उपलब्ध है। दूसरी ओर,  Moto G55 5G फोन में 30W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। 

ये भी पढ़ेः- नहीं थम रहा Motoroal का जलवा: 50MP डुअल कैमरा, 12GB रैम वाले दो सस्ते फोन किए लॉन्च, कीमत मात्र इतनी

Realme 13+ 5G VS Moto G55 5G: कैमरा 
Moto G55 5G फोन के रियर कैमरा सेटअप में OIS-असिस्टेड 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। जबकि Realme 13+ 5G फोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है। बात करें फेसिंग कैमरा की तो दोनों फोन में सेल्फी के लिए आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। 

Realme 13+ 5G VS Moto G55 5G: कीमत 
Realme 13 प्लस 5जी के बेस वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत, 22,999 रुपए है जबिक Moto G55 5G की शुरुआती कीमत 23,129 रुपए है। 

ये भी पढ़ेः- Redmi 14C ग्लबोली मार्केट में लॉन्च: 18W चार्जिंग और 50MP कैमरा भी; कीमत सिर्फ  ₹9000 से शुरू 

Realme 13+ 5G VS Moto G55 5G: आपके लिए कौन ज्यादा बेस्ट? 
मोटो और रियलमी दोनों के ही फोन ढेर सारे फीचर के साथ पेश किए गए है। दोनों ही फोन में शानदार कैमरा के साथ तगड़ा प्रोसेसर मिलता है। लेकिन ध्यान दें, रियलमी के फोन में  रेन वॉटर स्मार्ट टच डिस्प्ले मिलता है जोकि मोटोरोला के फोन में नहीं है। साथ ही फास्ट चार्जिंग के मामले में भी हमारा ध्यान Realme 13+ 5G की ओर जाता है क्योंकि इसमें 80 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट है जबकि मोटो जी55 5जी में 30 वॉट चार्जिंग सपोर्ट है। हालांकि हम आपको किसी भी फोन को खरीदने की सलाह नहीं देते है। इसलिए आप अपनी जरूरत और बजट और ऊपर दिए गए कंपैरिजन को देखकर किसी एक फोन को चुन सकते हैं।

5379487