Logo
UNIX UX-1539 Power Bank: UNIX India ने अपने नए UX-1539 पावर बैंक को लॉन्च किया है। यह पावरहाउस 50,000 mAh कैपेसिटी के साथ आता है और इसमें चार चार्जिंग पोर्ट्स है। इसकी कीमत भी कम है।

UNIX UX-1539 Power Bank: UNIX India ने अपने नए UX-1539 पावर बैंक को लॉन्च किया है। यह पावरहाउस 50,000 mAh कैपेसिटी के साथ आता है। यह पावर बैंक आपकी डिवाइसों को तेजी से चार्ज करता है और इसे कैरी करना भी आसान है। कंपनी इस पावर बैंक के साथ 12 महीने की वारंटी प्रदान करती है और इसकी कीमत 3499 रुपए रखी है। इच्छुक ग्राहक UNIX UX-1539 पावर बैंक को UNIX India की वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं।

UNIX UX-1539 की खासियतें
UX-1539 पावर बैंक में चार चार्जिंग आउटपुट पोर्ट्स दिए गए हैं, जिसमें USB Type-C, लाइटनिंग और दो USB-A आउटपुट्स शामिल है। ये पोर्ट्स 22.5W तक की फास्ट चार्जिंग स्पीड प्रदान करते हैं। इसका डिजाइन यूजर की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है और इसमें ओवरचार्जिंग और ओवरहीटिंग से बचाने के लिए बिल्ट-इन प्रोटेक्शन मैकेनिजम मौजूद है।

एक साथ पांच डिवाइस को कर सकता है चार्ज
कंपनी का दावा है कि यह पावर बैंक एक बार में पांच डिवाइस तक चार्ज करने में सक्षम है। चाहे वह स्मार्टफोन हो, टैबलेट, कैमरा या कोई अन्य USB-इनेबल्ड डिवाइस, यह पावर बैंक सभी को सपोर्ट करता है। UNIX UX-1539 की बैटरी लाइफ तीन दिनों की है। जिसका मतलब है कि एक बार चार्ज होने के बाद यह पावर बैंक तीन दिनों तक आपकी डिवाइसों को फास्ट चार्ज करेगा।

यह भी पढ़ें: Unix India ने UX-1515 पावर बैंक किया लॉन्च, कीमत महज 1499 रुपए, चेक करें फीचर्स

इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले है, जो पावर बैंक की रियल-टाइम बैटरी स्टेटस दिखाता है। इसके अलावा, UX-1539 में एक XX LED बल्ब है जो अंधेरे में एक टॉर्च के रूप में कार्य करता है। इतना ही नहीं इसमें SOS लाइट फीचर भी है।

5379487